आंखों का भी हमारे भाग्य से बहुत कनेक्शन है. आंखों के रंग से ज्योतिष में कई बातें पता चलती हैं. आइए जानते हैं ये सारी बातें...
काली आंखे-
- आँखों में सर्वश्रेष्ठ आंखें काली आंखें मानी जाती हैं .
- इन आँखों को शुक्र प्रधान आंखें माना जाता है.
- ऐसे लोग बड़े दयालु और समाज के लिए उपयोगी होते हैं.
- इनको जीवन में धन के लिए काफी परिश्रम करना पड़ता है .
- ऐसे लोगों को थोडा सा ध्यान अपने परिवार पर भी देना चाहिए.
भूरी आंखें
- यह आंखें चन्द्रमा से सम्बन्ध रखती हैं .
- भूरी आँखों वाले बड़े चंचल और सौंदर्य सम्पन्न होते हैं.
- ऐसे लोग बड़े भावुक और कोमल स्वभाव के होते हैं , पर इनका वाणी पर नियंत्रण नहीं होता.
- इनको जिन्दगी में धन और सम्पन्नता मिल ही जाती है.
- ऐसे लोगों को जीवन में रिश्तों के लिए सही व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए.
मिश्रित आंखें
- यह आंखें बृहस्पति और शनि का मिश्रित गुण दिखाती हैं.
- ऐसे लोग सामान्य जीवन जीते हुये उचाईयों पर पहुँचते हैं.
- इनका पारिवारिक जीवन अच्छा नहीं होता , पर करियर काफी अच्छा होता है.
- इनको हमेशा पेट या हड्डियों की समस्या परेशान करती है .
- ऐसे लोगों को लापरवाही से बचना चाहिए.
नीली और हरी आंखें
- यह आंखें शुद्ध रूप से बुध से सम्बन्ध रखती हैं.
- ऐसे लोग बड़े चालाक,अवसरवादी,तथा शानदार व्यक्तित्व वाले होते हैं.
- इनकी शुरुआत बड़ी सामान्य होती है , पर जीवन में अदभुत सफलता पाते हैं.
- इनको जीवन में अगर खूब यश मिलता है तो अपयश भी इनका पीछा नहीं छोड़ता.
- इनको बडबोलेपन और विवादों से बचना चाहिए .
छींटदार आंखें
- आँखों की पुतलियों में अगर छींटें हों तो यह राहु और केतु का असर बताती हैं.
- ऐसे लोग जिन्दगी भर उतार चढ़ाव से जूझते रहते हैं
- इनको बहुत उचाई से एकदम जमीन पर आने में जरा भी वक़्त नहीं लगता.
- इनको जीवन में काफी देर बाद जाकर स्थायित्व मिल पाता है.
- इनको हमेशा आकस्मिक लाभ वाली चीज़ों से बचना चाहिए.
अगर एक आँख न हो
- एक आँख का न होना या एक आँख में रौशनी न होना बताता है कि शनि-मंगल का सम्बन्ध अच्छा नहीं है.
- ऐसे लोगों को आर्थिक रूप से बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है .
- हालांकि ऐसे लोग बड़े विद्वान् और बड़े बुद्धिमान होते हैं .
- इनको अपने निवास स्थान और अपने लोगों से दूर जाकर ही सफलता मिल पाती है.
- इनको किसी को भी बुरी बात कहने से और शाप देने से बचना चाहिए
प्रज्ञा बाजपेयी