कर्ज उतारने के लिए करें ये आसान से उपाय

कर्ज नहीं उतर रहा है तो इन ज्योतिषीय उपायों को अपनाने से मिलेगी मदद. जानिए ये आसान से उपाय.

Advertisement
कर्ज उतारने के आसान से उपाय कर्ज उतारने के आसान से उपाय

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

कर्ज लेना जितना आसान होता है कई बार उसे चुकाना उतना ही मुश्किल हो जाता है. यहां पाठकों के लिए पेश है शास्त्रों और पुरानी मान्यताओं के अनुसार कर्ज लेने व देने संबंधी कुछ आसान से टिप्स. इन पर अमल करने पर आपका कर्ज, ऋण या उधार तेजी से सिर से उतर जाएगा.

1. हनुमानजी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं. हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करें.

Advertisement

2. बुधवार को सवा पाव मूंग उबालकर घी-शकर मिलाकर गाय को खिलाने से शीघ्र कर्ज से मुक्ति मिलती है.

3. प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें.

4. हस्त नक्षत्र रविवार की संक्रांति के वृद्धि योग में कर्ज उतारने से शीघ्र ही ऋण से मुक्ति मिलती है.

5. कर्ज लेने जाते समय घर से निकलते वक्त जो स्वर चल रहा हो, उस समय वही पांव बाहर निकालें तो कार्यसिद्धि होती है, परंतु कर्ज देते समय सूर्य स्वर को शुभकारी माना है.

6. वास्तु दोष नाशक हरे रंग के गणपति मुख्य द्वार पर आगे-पीछे लगाएं.

7. वास्तु अनुसार ईशान कोण को साफ-स्वच्‍छ रखें.

8. किसी महीने की कृष्ण पक्ष की 1 तिथि, शुक्ल पक्ष की 2, 3, 4, 6, 7, 8, 10, 11, 12, 13 पूर्णिमा व मंगलवार के दिन उधार दें और बुधवार को कर्ज लें.

Advertisement

9. ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का शुक्ल पक्ष के बुधवार से नित्य पाठ करें.

10. चर लग्न जैसे मेष, कर्क, तुला व मकर में कर्ज लेने पर शीघ्र उतर जाता है, लेकिन चर लग्न में कर्जा दें नहीं. चर लग्न में 5वें व 9वें स्थान में शुभ ग्रह व 8वें स्‍थान में कोई भी ग्रह नहीं हो, वरना ऋण पर ऋण चढ़ता चला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement