गणपति विसर्जन से पहले करें ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना

आज गणपति विसर्जन किया जाएगा. गणपति विसर्जन से पहले बताए गए उपाय करने से मनोकामना पूरी होती है.

Advertisement
गणपति विसर्जन गणपति विसर्जन

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

23 सितंबर रविवार यानी आज का दिन काफी खास बन गया है. आज भादो की अनंत चतुर्दशी है और गणेश जी के विदाई का दिन भी है. 10 दिन गणेश उत्सव धूमधाम से मनाते हैं. 11वें दिन गणपति जी अपने भक्तों की मुरादे पूरी करके वापस चले जाते हैं. आज एक तरफ विष्णु जी की पूजा होगी, अनंत का रक्षा धागा बंधेगा और विष्णु जी धन दौलत देंगे. वहीं, दूसरी तरफ गणेश जी का विसर्जन होगा.  

Advertisement

धन लाभ के लिए ये उपाय करें-

- विदाई से पहले गणपति जी को बेसन के 4 लड्डू, अनार और 1 मीठे पान का बीड़ा चढ़ाएं.

- एक कागज पर गणपति जी को धन पाने का अपना वरदान लिखकर चढ़ाएं.  

अच्छी सेहत के वरदान के लिए-

- गणपति जी को 6 केले, शहद की शीशी और 4 बादाम चढ़ाएं. विदाई से पहले अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करें.

अच्छी नौकरी और व्यापार के लिए-

- गणपति जी को 21 लौंग और 21 छोटी इलाइची की माला पीले धागे में बना कर चढ़ाएं.  

- 4 बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं और एक नारियल चढ़ाएं.

- हाथ जोड़ कर प्रार्थना करें की पूरे साल नौकरी या व्यापर चलता रहे.

शादी के लिए ये उपाय करें-

- एक गेंदे के फूलों की माला, लाल सिन्दूर, 4 खोए के लड्डू और दूर्वा घास गणेश जी को चढ़ाएं और जल्द विवाह होने की प्रार्थना करें.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement