Chanakya Niti In Hindi: होना चाहते हैं जीवन में सफल तो अपनाएं चाणक्य की ये नीतियां

Chanakya Niti In Hindi, Happiness And Prosperity In Life: आचार्य चाणक्य की नीतियों से हर समस्या का समाधान मिलता है. जीवन को बेहतर ढंग से जीने के लिए आचार्य चाणक्य ने कुछ नीतियां और उपाय सुझाए हैं, जिसे पालन कर हर इंसान को जीवन में खुशहाली और शांति का अनुभव होगा.

Advertisement
Chanakya Niti In Hindi, Happiness And Prosperity In Life, चाणक्य नीति Chanakya Niti In Hindi, Happiness And Prosperity In Life, चाणक्य नीति

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

आचार्य चाणक्य की नीतियों से हर समस्या का समाधान मिलता है. जीवन को बेहतर ढंग से जीने के लिए आचार्य चाणक्य ने कुछ नीतियां और उपाय सुझाए हैं, जिसे पालन कर हर इंसान को जीवन में खुशहाली और शांति का अनुभव होगा.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि हमें ज्ञानी व्यक्तियों की बात का अनुसरण करना चाहिए और उनकी बात माननी चाहिए. चाणक्य कहते हैं कि ज्ञानी व्यक्ति हमें बहुत कुछ सिखाते हैं और उनसे हमेशा अच्छा ही सीखने को मिलेगा.

Advertisement

चाणक्य कहते हैं कि जिस घर में धन का गलत कामों में इस्तेमाल किया जाता है उस घर में हमेशा कलह की स्थिति बनी रहती है. इस कारण वहां घर का माहौल कभी खुशनुमा नहीं रहता है. चाणक्य कहते हैं कि धन की बर्बादी से सभी को बचना चाहिए. जरूरत के हिसाब से ही धन खर्च करना चाहिए.

चाणक्य कहते हैं कि पति-पत्नी के रिश्ते में यदि खटपट है और वे एक-दूसरे से बातें छिपाते हैं को वो रिश्ता नहीं चल पाता है और ऐसे घर में कभी खुशहाली और समृद्धि नहीं आती है. आचार्य चाणक्य की नीतियों के अनुसार, दांपत्य जीवन में छल-कपट के लिए कोई जगह नहीं होता है.

चाणक्य कहते हैं कि अन्न की बर्बादी नहीं करनी चाहिए. अन्न की बर्बादी करने से घर में सुख-समृद्धि नहीं आती है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि हमेशा इंसान को भूख के अनुसार ही भोजन थाली में लेना चाहिए. चाणक्य कहते हैं कि अन्न का हमेशा सम्मान करना चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

आपका हो जाए अपमान तो चाणक्य के बताए तरीकों से दे सकते हैं जवाब

Chanakya Niti: इन 3 चीजों के करीब होने से उठाना पड़ सकता है नुकसान!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement