बुध आया अपने ज्येष्ठा नक्षत्र में, 13 दिनों में इन उपायों से बन सकते हैं नंबर-1

बुध ग्रह अपने जेष्ठा नक्षत्र में आया है जो आपको लाएगा टॉप पर यानी आपको ऊंचाइयां दिखाएगा. हर कोई चाहता है कि वो हर काम में टॉप पर पहुंच जाए और नंबर-1 बन जाए. अब मौका है कि आप टॉप पर आ सकते हैं. आपके पास 13 दिन का समय है. इन 13 दिनों के लिए बुध ग्रह बहुत शुभ चल रहा है.

Advertisement
इन उपायों से बनें नंबर 1 इन उपायों से बनें नंबर 1

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

बुध ग्रह अपने जेष्ठा नक्षत्र में आया है जो आपको लाएगा टॉप पर यानी आपको ऊंचाइयां दिखाएगा. हर कोई चाहता है कि वो हर काम में टॉप पर पहुंच जाए और नंबर-1 बन जाए. अब मौका है कि आप टॉप पर आ सकते हैं. आपके पास 13 दिन का समय है. इन 13 दिनों के लिए बुध ग्रह बहुत शुभ चल रहा है.

Advertisement

आप हर काम में टॉप पर पहुंच सकते हैं, कोई काम करना चाहते हैं तो 13 दिन का मौका है. 13 दिन बुद्धि का ग्रह बहुत शुभ हो गया है. आप सफलता की चोटी पर पहुँच सकते हैं.

, नौकरी में ऊँचे पद पर पहुंच सकते हैं और व्यापार में नंबर वन व्यापारी बन सकते हैं, सरकारी नौकरी पा सकते हैं, पढाई की प्लानिंग पक्की कर सकते हैं. 13 दिन बाद बुध धनु राशि में शनि के साथ बैठ जाएगा फिर कोई आपकी बुद्धि काम नहीं करेगी.

नास्त्रेदमस ने 2018 के लिए की थीं ये भविष्यवाणियां

अगहन मास में बुध का अनोखा संयोग बना है. बुध 13 दिन के लिए अपने ज्येष्ठा नक्षत्र और वृश्चिक राशि में आया है. दिमाग लगाकर तरक्की हासिल कर लो.

व्यापार या शेयर बाज़ार में टॉप पर पहुँचने का उपाय-

Advertisement

बुध ग्रह व्यापार और शेयर बाज़ार का कारक होता है. इसमें उन्नति हो सकती है.

तुलसी पत्ते बुध का होता है, चार दिन तुलसी पत्र विष्णु जी पर चढ़ा दो.

5 तुलसी पत्र चबा कर खा लो.

बैंक ,बीमा क्षेत्र ,स्कूल कॉलेज आदि शिक्षा क्षेत्र

कम्प्यूटर ,सी ए ,बड़ी कंपनी में नौकरी या

व्यापार सम्बन्धी कोई प्रयास करेंगे

13 दिन में काफी सफलता मिलेगी

उपाय

13 दूर्वा घास पाने बैग या पर्स में रखें

 गणपति जी को दूर्वा घास की माला चढ़ाएं

13  दिन हरे वस्त्र धारण करे

विष्णु पूजा भी करें --लड्डू चढ़ाएं

सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है -

13  दिन  हाथ में है

5 छोटी इलायची गले में, हरे कपडे और धागे में धारण करें

किसी सरकारी नौकरी के लिए एप्लाई करें.

सूर्य को लाल सिंदूर घोलकर जल चढ़ाएं.

लाल सिंदूर का तिलक लगाएं.

ॐ घृणि आदित्याय नमः का जाप करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement