जानें, भादो महीने का महत्व, इन उपायों से होगा धन लाभ

हिंदू धर्म में जिस प्रकार सावन के महीने का महत्व है उसी प्रकार भादो के महीने का भी खास महत्व होता है. माना जाता है कि भादो के महीने के दौरान व्रत रखने और पूजा करने से धन लाभ होता है.

Advertisement
भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

भादो का महीना शुरू हो गया है. हिंदू धर्म में भादो के महीना का खास महत्व होता है. इसमें अशून्य शयन व्रत भी रखा जाता है. साथ ही 11 घंटे का त्रिपुष्कर योग भी है. इस दौरान हर काम में तीन गुना लाभ और राज योग मिलता है.

इसके अलावा आज दूज का चांद निकलेगा. दूज के चांद की पूजा करने से कई लाभ होते हैं. साथ ही विष्णु और लक्ष्मी जी की पूजा करने से भी बहुत धन लाभ होता है. अगर कोई नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो ये सबसे अच्छा समय है क्योंकि इस समय नया कारोबार शुरू करने से बहुत लाभ होता है. आज के दिन कही भी धन लगाना या कोई इन्वेस्टमेंट करना फलदायी होती है.

Advertisement

धन लाभ के लिए ये उपाय करें

- दिनभर मौन धारण करें.

- व्रत रखें या सिर्फ फलाहार करें.  

- शाम को स्नान करके विष्णु और लक्ष्मी जी की पूजा करें.  

- इनको लड्डू और केले का भोग लगाएं.

- धूप दीप दिखाकर

ॐ विष्णुदेवाय नमः

ॐ महालक्ष्मयै नमः का जाप करके पूजा करें.  

- पूजन के बाद विष्णु और लक्ष्मी जी को शयन करवा दें.  

मंगलकारी उपाय देगा तीन गुना लाभ-

- त्रिपुष्कर योग 11 घंटे का है.

- सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

- 11 घंटे का टाइम मिलेगा.

- सारे जरूरी काम कर लें.

- साथ ही लाभ के लिए कुछ उपाय करें.

- तीन गुना लाभ निश्चित होगा.

- हनुमान जी आज कल्याण करेंगे.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement