शादीशुदा जिंदगी में आ रही है परेशानी, तो कुंडली में शुक्र को ऐसे करें मजबूत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 9 ग्रह हमारे जीवन में सुख और दुख का कारण बनते हैं. जातक की कुंडली में अगर इन ग्रहों की स्थिति अच्छी है तो उसका सकारात्मक प्रभाव उसकी लाइफ में भी दिखता है. ऐसे में जानते हैं आज कौन से उपाय करने से शुक्र ग्रह को शांत करके जीवन में आने वाली कई परेशानियों को दूर किया जा सकता हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in / मंजू ममगाईं

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 9 ग्रह हमारे जीवन में सुख और दुख का कारण बनते हैं. जातक की कुंडली में अगर इन ग्रहों की स्थिति अच्छी है तो उसका सकारात्मक प्रभाव उसकी लाइफ में भी दिखता है. लेकिन कुंडली में अगर ग्रह जातक के विपरीत है तो उसका प्रभाव भी उसके जीवन पर प्रतिकूल ही पड़ता है. इन्हीं 9 ग्रहों में एक है शुक्र ग्रह.

Advertisement

अगर कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति अच्छी ना हो तो जातक का अंगूठा बिना किसी वजह से खराब हो जाता है या उसका स्वरूप बिगड़ने लगता है. जातक को त्वचा रोग के साथ-साथ शादीशुदा जिंदगी में भी कई परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. ऐसे में जानते हैं आज कौन से उपाय करने से शुक्र ग्रह को शांत करके जीवन में आने वाली कई परेशानियों को दूर किया जा सकता हैं.

शुक्र के कमजोर होने पर होती हैं ये समस्याएं-

- शुक्र के कमजोर होने पर व्यक्ति के जीवन में सुख की कमी हो जाती है.  

- व्यक्ति सारी सुविधाएं रहने पर भी उसका सुख नहीं भोग पाता है.

- व्यक्ति का धन अनावश्यक जगह बर्बाद होता रहता है.

- साथ ही प्रेम और भावनाओं के मामले में व्यक्ति को तकलीफ मिलती है.

Advertisement

- व्यक्ति के व्यक्तित्व में आकर्षण कम होता रहता है.  

शुक्र के खराब होने पर दिखाई देने लगते हैं ये लक्षण-

- शुक्र के खराब होने पर व्यक्ति आसक्त होता है.

- उसका भोग भाव प्रबल होता जाता है.

- ऐसे लोगों का चरित्र कमजोर होने की सम्भावना बनी रहती है.

- वैवाहिक जीवन में अक्सर समस्याएं उत्पन्न होती रहती हैं.

- वृद्धावस्था में ऐसे लोग समस्याओं के शिकार हो जाते हैं.

 शुक्र के खराब होने पर बरतें ये सावधानी-

-शनि के मंदे कार्य करें तो शुक्र साथ छोड़ देता है.

-पत्नी का सम्मान करें और पराई स्त्री से दूर रहें.

-स्वयं और घर को साफ-सुथरा रखें और हमेशा साफ कपड़े पहनें.

-शरीर को साफ रखें .सुगंधित इत्र या सेंट का उपयोग करें.

शुक्र कमजोर हो तो करें ये उपाय-

- पुरुष हैं तो ओपल धारण करना लाभकारी होगा.

- महिला हैं तो हीरा या जरकन पहनना फायदेमंद रहेगा.  

- सफेद स्फटिक की माला पहनना भी लाभकारी होगा.

- नियमित रूप से शुक्रवार को शिव जी को सफेद फूल अर्पित करें.

- गुलाबी और सफेद वस्त्रों का प्रयोग लाभ देगा.

- हलकी सुगंध का प्रयोग करना भी लाभकारी होगा.

शुक्र के ये उपाय भी हैं कारगर-

- शुक्र से सम्बंधित कोई भी रत्न भूलकर भी धारण न करें.

Advertisement

- नित्य प्रातः उठकर शुक्र के मंत्रों का जप करें.

- शुक्र के मंत्र- "ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः" का जप करें.  

- शुक्रवार के दिन सफेद मिठाई का दान करें.

- पीले रंग का अधिक से अधिक प्रयोग करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement