सपने हर कोई देखता है और उन सपनों को पूरा करने के लिए जीतोड़ मेहनत करता है. हालांकि किसी को यह पता नहीं होता कि उनका सपना पूरा होगा या नहीं. मेहनत तो हर कोई करता है लेकिन उन्हें अपना लक्ष्य हासिल होगा या नहीं, यह निश्चित नहीं होता. ज्योतिष के हिसाब से जानते हैं कि क्या आप प्रशासनिक अफसर बन पाएंगे या नहीं.
कौन से ग्रह व्यक्ति के अंदर प्रशासन में जाने की इच्छा पैदा करते हैं ?
व्यक्ति की कुंडली में सूर्य की प्रधानता हो तो व्यक्ति के अंदर प्रशासन की इच्छा बलवती होती है. मंगल का प्रभाव भी सेना या फ़ोर्स की इच्छा पैदा करता है. बृहस्पति का प्रबल होना भी शासन का गुण पैदा करता है. 1, 4, और 9 अंक वालों के अंदर शासन की काफी इच्छा देखी जाती है.
कब व्यक्ति प्रशासनिक सेवा में जाता है?
- कुंडली में शनि का प्रभाव होना ही चाहिए
- बुध की स्थिति भी बेहतर होनी चाहिए
- इसके अलावा सूर्य या मंगल भी असरदार होने चाहिए
- राहु या चन्द्रमा का गड़बड़ प्रभाव न हो
प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए क्या उपाय करें?
- नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें
- गायत्री मन्त्र का जप अवश्य करें
- पूर्व दिशा की तरफ सर करके सोएं
- सलाह लेकर एक माणिक्य या पन्ना धारण करें
- रविवार को किसी धर्मस्थान जरूर जाएँ
प्रशासन में हों और काम में समस्या आ रही हो तो क्या उपाय करें ?
- नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें
- सूर्य के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ करें
- नियमित रूप से घडी लगाएं
- लकड़ी के फर्नीचर का प्रयोग करें
- सुबह घर से गुड़ खाकर निकलें
- शनिवार शाम को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं
शैलेन्द्र पाण्डेय - ज्योतिषी
प्रज्ञा बाजपेयी