अंक ज्योतिष, 2 मई 2020: अपनी जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कैसा रहेगा शनिवार

अंक ज्योतिष (Numerology Prediction) 02 मई 2020: मूलांक 2 यानी जिन लोगों का जन्म 2,11,20,29 तारीख को हुआ है, उनका आज का दिन पहले से सर्वश्रेष्ठ जाएगा. कई चीज़ों में आपके हिसाब की चीज़ें होंगी और जो रुके हुए कार्य थे, आपकी क्षमता द्वारा पूर्ण होंगे. आज के दिन आत्मविश्वास भी प्रबल रहेगा. मूलांक के आधार पर जानिए आपके अंक के लिए कैसा रहेगा आज का दिन.

Advertisement
Daily Numerology Prediction 02 May: आज का अंक ज्योतिष Daily Numerology Prediction 02 May: आज का अंक ज्योतिष

श्रुति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

मूलांक 1

(जन्म 1, 10,19,28)

विरोधी पक्ष को कैसे परास्त करना है, इससे जुड़ी तमाम रणनीति और अपनी सेहत का किस प्रकार ध्यान रखना है, इससे जुड़ी प्लानिंग अच्छे से कर सकते हैं. आपको अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए कई सारे मौके मिलेंगे.

मूलांक 2

(जन्म 2,11,20,29)

आज का दिन आपका पहले से सर्वश्रेष्ठ जाएगा. कई चीज़ों में आपके हिसाब की चीज़ें होंगी और जो रुके हुए कार्य थे, आपकी क्षमता द्वारा पूर्ण होंगे. आज के दिन आप में आत्मविश्वास भी प्रबल रहेगा.

Advertisement

मूलांक 3

(जन्म 3,12,21,30)

आज का दिन आपका अच्छा जाएगा. आप में निर्णय लेने की क्षमता पहले से अधिक रहेगी और कई चीज़ों को जैसे कि बैंकिंग या आर्थिक मामलों को आप अच्छे से सुलझा पाएंगे.

मूलांक 4

(जन्म 4,13, 22, 31)

अपने सहयोगियों द्वारा आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा और अधिकारियों द्वारा आपको प्रशंसा भी मिलेगी. आज के दिन आप मैनेजमेंट से जुड़े कोई भी कार्य बहुत सफलता के साथ कर पाएंगे.

मूलांक 5

(जन्म 5, 14, 23)

पिता या पिता तुल्य व्यक्ति द्वारा आपको सहयोग मिलेगा. आपमें से जो लोग जिनकी संतान हैं, उनको संतान सुख भी प्राप्त होगा. छोटी बातों की अड़चन अपने आप दूर हो जाएंगी और आगे की रणनीति तय करने के लिए आज का दिन बहुत कारगर रहेगा.

मूलांक 6

(जन्म 6, 15, 24)

छोटी बातों का विरोध हो सकता है. आज के दिन थोड़ा सा सावधान रहें. वहीं आपकी वाक् शक्ति को सराहा जाएगा. आज के दिन आप वाणी द्वारा बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
मूलांक 7

(जन्म 7, 16, 25)

आज के दिन आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं. थोड़ा सा सावधान रहें. लेकिन आपको पूर्ण विजय प्राप्त होगी. जो भी काम करेंगे उसमें आप सफल रहेंगे और आगे बढ़ने के लिए आपको मौका मिलेगा.

मूलांक 8

(जन्म 8, 17, 26)

कई चीजों में आप अपने खुद को सुलझा हुआ महसूस करेंगे. लेकिन अपने अंदर के तनाव को बचाकर रखना है. किसी प्रकार की चिंता ना हो इस चीज़ का ध्यान विशेष तौर पर रखें.

मूलांक 9

(जन्म 9, 18, 27)

आज का दिन आपका पहले से कई गुना अधिक बेहतर जाएगा. कई चीज़ों में आप पहले से अधिक सक्षम रहेंगे. आज के दिन आपको सर्व सुख प्राप्त होगा. लेकिन कोई बीमारी हो तो सावधान रहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement