ग्रहों से इंसान के जीवन में अच्छे और बुरे दोनों तरह के बदलाव आते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपकी राशि अनुसार आपको किस तरह संपत्ति में लाभ हो सकता है. आइए जानें...
मेष राशि
इनको २२ वें, ४०वें अथवा ५८वें वर्ष में मकान का लाभ होने की सम्भावना होती है.
आम तौर पर संपत्ति आसानी से मिल जाती है.
संपत्ति का लाभ प्राप्त करने के लिए इनको नित्य प्रातः शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए.
वृष राशि
इनको ३२वें, ५०वें अथवा ६५वें वर्ष में मकान का लाभ होने की सम्भावना होती है.
आम तौर पर संपत्ति का लाभ विवाह के बाद ही हो पाता है.
संपत्ति का लाभ प्राप्त करने के लिए इनको नित्य प्रातः रोली डालकर सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए.
जानें, मंगल का मुकदमे से क्या है संबंध?
मिथुन राशि
इनको ३४वें, ४२वें अथवा ६०वें वर्ष में मकान का लाभ हो सकता है.
संपत्ति बनाने में अक्सर काफी समस्याएँ आती हैं .
संपत्ति का लाभ प्राप्त करने के लिए इनको नित्य प्रातः गणेश जी को दूब अर्पित करें.
कर्क राशि
इनको आयु के १६वें, ३४वें अथवा ५२वें वर्ष में संपत्ति का लाभ होता है.
संपत्ति के मामले में काफी भाग्यशाली होते हैं,एक से ज्यादा संपत्ति होती है.
संपत्ति का लाभ प्राप्त करने के लिए इनको हर शुक्रवार को देवी के मंदिर जाना ही चाहिए.
सिंह राशि
इनको आयु के ३५वें, ४४वें अथवा ६२वें वर्ष में मकान का लाभ होता है.
संपत्ति मिलती तो है पर थोड़े से विवाद और तनाव के बाद .
संपत्ति का लाभ लेने के लिए इनको हर मंगलवार को हनुमान जी को सिन्दूर अर्पित करें.
कन्या राशि
इनको आयु के ४५वें, ५४वें अथवा ६३वें वर्ष में मकान का लाभ हो सकता है.
संपत्ति बनाने में काफी समस्याएँ आती हैं क्योंकि उस ओर इनका ध्यान ही नहीं जाता.
संपत्ति के लाभ के योग बनाने के लिए इनको हर बृहस्पतिवार को केले के वृक्ष में जल डालना चाहिए.
तुला राशि
इनको आयु के ३६वें, ४६वें अथवा ५५वें वर्ष में मकान का लाभ होता है.
इनको सामान्यतः विवाह के बाद खूब संपत्ति का लाभ होता है .
संपत्ति के लाभ के लिए इनको हर शनिवार पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए.
वृश्चिक राशि
सामान्यतः इनको ३१वें, ५६वें अथवा ६५वें वर्ष में ही संपत्ति मिल पाती है.
पहले संपत्ति जल्दबाजी में बनाते हैं , फिर बाद में अच्छी संपत्ति का लाभ हो पाता है.
संपत्ति के लाभ के लिए इनको हर शनिवार काली उरद की दाल या नमकीन वस्तुओं का दान करना चाहिए.
धनु राशि
आयु के ३४वें, ५७वें अथवा ६६वें वर्ष में मकान की प्रबल संभावनाएं बनती हैं.
माता पिता या परिवार के सहयोग से संपत्ति बना सकते हैं अन्यथा बहुत समय लग जाता है.
संपत्ति के लाभ के लिए इनको सूर्य को हल्दी मिलाकर जल अर्पित करना चाहिये.
जानें, गणेश जी का सबसे मंगलकारी स्वरूप कौन सा है?
मकर राशि
इनको आयु के ३६वें, ४६वें अथवा ५५वें वर्ष में संपत्ति का लाभ होता है.
एक से ज्यादा संपत्ति का लाभ होता है , खूब संपत्ति खरीदते बेचते रहते हैं.
संपत्ति का लाभ प्राप्त करने के लिए इनको हर मंगलवार शाम को हनुमान जी का दर्शन करना चाहिए.
कुम्भ राशि
आयु के ३२वें, ४०वेंअथवा ५७वें वर्ष में इनको मकान लाभ होता है.
छोटी छोटी ढेर सारी संपत्तियां शीघ्र बना लेते हैं.
मकान का लाभ प्राप्त करने के लिए इनको शिव जी को जल अर्पित करना चाहिए.
मीन राशि
इनको आयु के २१वें, ३०वें अथवा ४८वें वर्ष में मकान का लाभ होता है.
संपत्ति बना तो लेते हैं, पर जल्दबाजी में अक्सर संपत्ति के विवादों में फंस जाते हैं.
संपत्ति के लाभ के लिए इनको हर बुधवार को श्री हरि विष्णु को तुलसी दल अर्पित करना चाहिए.
प्रज्ञा बाजपेयी