हर ग्रह शरीर के किसी खास हिस्से से सम्बन्ध रखता है. इसके अलावा शरीर के किसी तत्व को भी प्रभावित करता है. अगर कोई ग्रह कमजोर हो जाता है तो शरीर के उस हिस्से में समस्या आ जाती है.
किसी ग्रह के खराब होने पर शरीर का तत्व बिगड़ जाता है और शरीर में लम्बे समय तक के लिए समस्या पैदा हो जाती है. ग्रहों के स्वभाव, रंग और तरंग को समझकर हम अपनी शारीरिक समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.
हड्डियों के रोग के पीछे कौन सा ग्रह होता है?
- हड्डियों के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदारी सूर्य की होती है.
- अगर सूर्य कुंडली में कमजोर है तो हड्डियों की समस्या होगी ही.
- इसके अलावा चन्द्र और बृहस्पति भी इसके लिए जिम्मेदार होते हैं.
- शनि के कारण भी हड्डियों की समस्या होती है, और यह सबसे ज्यादा गंभीर होती है.
अगर सूर्य के कारण हड्डियों की समस्या हो तो क्या उपाय करें?
- सूर्य के कारण आम तौर पर रीढ़ की हड्डी की औए पीठ दर्द की समस्या होती है.
- इसके कारण सर्वाइकल और स्पॉन्डिलाइटिस की समस्या जल्दी हो जाती है.
- इसके कारण व्यक्ति को बार-बार चक्कर आते हैं और आलस्य छाया रहता है.
- सूर्य के कमजोर होने पर हड्डियों की मजबूती भी कम हो जाती है.
उपाय
- नित्य प्रातः सूर्य को, रोली मिला हुआ, जल अर्पित करें.
- लोटे के किनारे लगी हुयी रोली का तिलक लगाएं.
- घर के ऐसे कमरे में रहें, जहां सूर्य का पर्याप्त प्रकाश आता हो.
चन्द्रमा के कारण हड्डियों की समस्या के उपाय क्या हैं?
- इसके कारण शरीर में कैल्शियम कम हो जाता है अतः हड्डियों में दर्द होता रहता है.
- चन्द्रमा के कारण आम तौर पर शरीर में दर्द स्थिर नहीं रहता.
- शरीर में हर जगह दर्द होता रहता है.
- आम तौर पर हड्डियों में अकड़न सी बनी रहती है.
उपाय
- हरी इलाइची का चूर्ण सुबह-सुबह शहद के साथ ग्रहण करें.
- प्रातःकाल नाश्ते के साथ दूध जरूर पियें, रात को दूध पीने से बचें.
- चांदी का मोटा सा छल्ला दाहिने हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण करें.
बृहस्पति के कारण हड्डियों की समस्या हो तो क्या उपाय करें?
- बृहस्पति के कारण शरीर में फैट बढ़ जाता है.
- मोटापे की वजह से पैरों में खास समस्या हो जाती है.
- इसके कारण घुटने, पंजों और और पिंडलियों में समस्या बनी रहती है.
कहीं इस गलती की वजह से तो नहीं झड़ रहे हैं आपके बाल?
उपाय
- ऐसी दशा में एकादशी का व्रत जरूर रखें.
- भोजन में हल्दी और दालचीनी का प्रयोग जरूर करें.
- स्वर्ण और पीला रंग कम से कम धारण करें.
शनि के कारण हड्डियों की समस्या हो तो क्या उपाय करें?
- शनि के कारण हड्डियों के साथ-साथ, स्नायु तंत्र की समस्या भी हो जाती है.
- शनि के कारण दुर्घटना में हड्डियों की समस्या हो जाती है.
- इसके कारण जो भी हड्डियों के रोग होते हैं वो लम्बे समय तक चलते हैं.
- कभी-कभी पक्षाघात के कारण भी समस्या हो जाती है.
रिश्ते से खुश नही हैं तो करें ये 3 काम!
उपाय
- ऐसी दशा में शनिवार शाम को छाया दान करें
- रोज प्रातः एक बार हनुमान बाहुक का पाठ करें
- माह में एक बार हनुमान जी का पूर्ण श्रृंगार जरूर कराएं
रोहित