Aaj Ka Panchang: पंचांग 7 जुलाई 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल

Aaj Ka Panchang 7th July 2020: आज यानी 7 जुलाई 2020 को श्रावण महीने की दूसरी तिथि है. यहां हम आपको बताएंगे कि आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त क्या है. आज के दिन ग्रहों की चाल कैसी रहेगी. जानिए आज का पंचांग.

Advertisement
7th July 2020 Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग 7th July 2020 Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग

श्रुति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:55 AM IST

आज यानी 7 जुलाई 2020 को श्रावण महीने की दूसरी तिथि है. यहां हम आपको बताएंगे कि आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त क्या है. साथ ही आपको बताएंगे कि आज के दिन ग्रहों की चाल कैसी रहेगी. जानिए आज का पंचांग.

दिन मंगलवार, 2077 विक्रम संवत, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि, मास श्रावण पूर्णिमांतक. श्रावण द्वितीय तिथि सुबह 9.02 तक लगेगी. उदयातिथि द्वितीय होने से ये द्वितीय कहलाएगी. श्रवण नक्षत्र में दोपहर 1:56 बजे तक चंद्र रहेंगे, धनिष्ठा नक्षत्र में उसके बाद प्रवेश होगा. आज रात 8:24 बजे तक विष्कंभ योग है.

Advertisement

गर प्रथम करण है 9:02 AM.विक्रम संवत् प्रमाथी 2077 व गुजराती संवत् 2086 विरोधकृत है. सूर्य मिथुन नक्षत्र में है. चंद्र मकर नक्षत्र में है. सूर्य का नक्षत्र पुनर्वसु. श्रवण नक्षत्र के द्वितीय चरण में चंद्रमा है, सुबह 11.30 बजे तृतीय पाद श्रवण नक्षत्र में, शाम 5.42 पर चतुर्थ पद श्रवण नक्षत्र में. रात 11.56 धनिष्ठा नक्षत्र है. दक्षिणायन सूर्य हैं. दिनमान 13:53:14 और रात्रिमन 10.07.12 है.

आज का अभिजीत मुहूर्त है- 11:58 AM से 12:54 PM तक

अमृत काल है- 01:12 PM से 02:52 PM तक

विजय मुहूर्त है- 02:45 PM से 3:40 PM तक

राहु काल है- 03:54 PM से 05:39 PM तक

सूर्योदय 5:21 AM पर और सूर्यास्त 7: 23 PM पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement