Karwa Chauth Vrat Katha 2024: करवा चौथ पर जरूर सुनें ये कथा, पति को मिलेगा दीर्घायु का वरदान

Karwa Chauth Vrat Kata in Hindi: करवा चौथ के दिन सुहागन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए निर्जला उपवास रखती हैं और चंद्रमा को अर्घ्य देकर ही जल ग्रहण करती हैं. इससे पहले शाम के वक्त महिलाएं 16 श्रृंगार करके करवा माता की पूजा करती हैं और उनकी कथा सुनती हैं.

Advertisement
करवा चौथ का व्रत रखने से वैवाहिक जीवन की तमाम अड़चनें दूर हो जाती हैं. करवा चौथ का व्रत रखने से वैवाहिक जीवन की तमाम अड़चनें दूर हो जाती हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

Karwa Chauth Vrat Katha in Hindi: आज करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. करवा चौथ का व्रत पति पत्नी के बीच अटूट बंधन का प्रतीक है. ऐसा कहा जाता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और वैवाहिक जीवन में कभी परेशानी नहीं आती है. इसलिए सुहागनें अखंड सुहाग की कामना के लिए कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत रखती हैं.

Advertisement

इस दिन सुहागन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए निर्जला उपवास रखती हैं और चंद्रमा को अर्घ्य देकर ही जल ग्रहण करती हैं. इससे पहले शाम के वक्त महिलाएं 16 श्रृंगार करके करवा माता की पूजा करती हैं और उनकी कथा सुनती हैं. आज हम आपको इसी पौराणिक कथा के बारे में बताने वाले हैं.

करवा चौथ की कथा
करवा चौथ की कथा एक पौराणिक और धार्मिक कथा है, जिसे करवा चौथ व्रत के दिन सुनना शुभ माना जाता है. कथा के अनुसार, एक साहूकार के सात बेटे और एक बेटी थी. साहूकार की बेटी का नाम वीरवती था. जब वीरवती का विवाह हुआ तो उसने अपने पहले करवा चौथ का व्रत रखा. पूरे दिन उसने भूखे-प्यासे रहकर अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत किया.

शाम होते ही वीरवती को भूख और प्यास के कारण अत्यधिक कमजोरी महसूस होने लगी. उसके भाइयों से उसकी यह हालत देखी नहीं गई. तभी उन्हें एक तरकीब सूझी. भाइयों ने एक पेड़ के पीछे आग जलाकर छल से वीरवती को यह दिखाया कि चांद निकल आया है. वीरवती ने भाइयों की बात मान ली और चांद को देखकर व्रत तोड़ लिया.

Advertisement

व्रत तोड़ते ही वीरवती को खबर मिली कि उसका पति मृत्यु को प्राप्त हो गया है. इस पर वीरवती को बहुत दुख हुआ और वह अपने पति के शव के पास बैठकर विलाप करने लगी. तभी देवी इंद्राणी वहां प्रकट हुईं और वीरवती को बताया कि उसने व्रत को अधूरा तोड़ा था, इसलिए उसका यह फल हुआ है. देवी इंद्राणी ने उसे करवा चौथ का व्रत विधिपूर्वक करने का परामर्श दिया. वीरवती ने पुनः पूरे विधि-विधान से करवा चौथ का व्रत रखा. अंतत: उसके पति को जीवनदान मिला और वो फिर से एक साथ रहने लगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement