Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जिसकी तैयारियां अब अपने आखिरी चरण पर है. वहीं, 19 जनवरी को रामलला की संपूर्ण तस्वीर सामने आई जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.
हिंदू पुराणों के अनुसार, भगवान विष्णु के 10 अवतार बताए गए हैं. इसलिए उन्हें दशावतार के नाम से भी जाता है. श्रीराम भी भगवान विष्णु के 7वें अवतार में से एक है. भगवान राम के जितने भी नाम हैं वो सभी मंगलकारी हैं. और भगवान राम हर नाम के आपके जीवन के कष्टों को हरने वाला है. तो आइए जानते हैं भगवान श्रीराम के अलग अलग नामों की महिमा.
1. राम नाम
स्वास्थ्य की समस्या हो तो रामनाम सबसे अचूक होता है. इस नाम को प्रात: और सांयकाल 108 बार भी जप सकते हैं. या आप राम का नाम चलते फिरते भी जप सकते हैं. जैसे जैसे इस मंत्र का अभ्यास होता जाएगा स्वास्थ्य की समस्या दूर होगी.
2. रमापति
अगर विवाह होने में बाधा हो तो ऐसी दशा में श्रीराम के रमापति नाम का जप करें. लगातार नाम जपने से वैवाहिक जीवन की सारी बाधाएं दूर होती हैं. अगर इस मंत्र जाप के साथ श्री राम और माता सीता का ध्यान किया जाए तो और भी अद्भुत परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.
3. अवधेश
नौकरी और रोजगार प्राप्त करने में बाधा आ रही हो तो भगवान राम के अवधेश नाम अद्भुत लाभकारी होता है. नियमित रूप से अवधेश नाम का जाप करने से रोजगार और नौकरी की तमाम बाधाएं दूर की जा सकती हैं. अगर इस नाम का जाप सायंकाल मंत्र की तरह किया जाए तो जल्द लाभ होगा.
4. रघुनाथ
शिक्षा से संबंधित मामलों में अगर अच्छा बनना चाहते हैं तो भगवान राम के रघुनाथ नाम का जाप करें. बच्चों के समक्ष प्रात: और सायंकाल रघुनाथ शब्द का 108 बार जाप करें. इससे बच्चों की एकाग्रता तेजी से बढ़ जाती है.
aajtak.in