तुला राशि (Libra Horoscope) नई नौकरी मिलने के योग हैं, कोर्ट केस में सफलता मिलेगी. नया निवेश करने का समय है, जीवनसाथी से अनबन हो सकती है. उपाय- किसी गरीब को भोजन कराएं. बता दें कि इस राशि के लिए भाग्यशाली दिन शुक्रवार है. वहीं लकी नंबर 6, 15, 24, 33, 42, 51 और 60 हैं. तुला राशि वालों में संतुलन और ऊर्जा भरपूर होती है. इस राशि के लोग राजनयिक, सतर्क, आकर्षक, संतुलित होते हैं. वहीं तुला राशि वाले लापरवाह और अस्थिर होते हैं. वीडियो में देखें कैसा रहेगा आज का दिन. अन्य राशियों का हाल जानने के लिए नीचे क्लिक करें 'राशिफल'.