मीन (Pisces Horoscope) कारोबार में लाभ होगा, जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा, मन की चिंता दूर हो होगी, मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. शुभ रंग केसरिया, उपाय-भगवान विष्णु की आरती करें. बता दें कि मीन राशि चक्र की अंतिम राशि है. इस राशि के निशान के तौर पर दो मछलियां विपरीत दिशाओं में तैरती दिखती हैं. इस राशि के लोगों में सपना देखने की आदत हो सकती है. मीन राशि वालों के लिए गुरुवार और सोमवार भाग्यशाली दिन है. वहीं मीन राशि के लिए लकी नंबर 3, 7, 12, 16, 21, 25, 30, 34, 43 और 52 है.अन्य राशियों का भविष्यफल जानने के लिए नीचे 'राशिफल' टैग पर क्लिक करें.