मेष (Aries Horoscope) उत्साह बढेगा, भाग्य काम में आपका साथ देगा, बुद्धि बल से समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करें. काम में सफलता मिलेगी. जमीन संबंधी झगड़े का निपटारा होगा. स्वभाव बहुत गर्म या नर्म न रखें, परेशानी हो सकती है. ससुराल पक्ष के साथ मिलकर काम न करें. शुभ रंग रहेगा हल्का लाल और उपाय- दुर्गा चालीस का पाठ करें. बता दें कि मेष राशि वाले उद्यमी, तीक्ष्ण, बहादुर, सक्रिय, साहसी और ऊर्जावान होते हैं. मेष राशिफल चक्र की सबसे पहली राशि है. इस राशि के लोग जोशीले होते हैं. उनमें दूसरों को माफ करने की प्रवृत्ति भी होती है. मेष राशि के लोगों के लिए भाग्यशाली संख्या 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63 और 72 माना जाता है. वीडियो में देखें कैसा रहेगा आज का दिन. अन्य राशियों का हाल जानने के लिए नीचे क्लिक करें 'राशिफल'.