सिंह राशि (Leo Horoscope) हर काम सोच समझ कर करना होगा, शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी, रिश्तेदारों से मतभेद हो सकता है, क्रोध की वजह से काम बिगड़ सकता है सावधान रहें. शुभ रंग रहेगा मरून. उपाय- किसी गरीब को लाल फल दान करें. बता दें कि सिंह राशि वालों में नेतृत्व और समाजसेवा की भावना निहित होती है. सिंह राशि के लोग उदार, जागरूक, अभिमानी, आशावादी, प्रेमपूर्ण और वफादार होते हैं. साथ ही इनके स्वाभाव में हिंसा भी होती है. इनका लकी नंबर 1, 4, 10, 13, 19 और 22 है. इस राशि का प्रतीक शेर है, इसी से पता चलता है कि इस राशि के लोग शक्तिशाली होते हैं. अन्य राशियों का हाल जानने के लिए नीचे क्लिक करें 'राशिफल'.