कर्क राशि (Cancer Horoscope) भाग्य का साथ मिलेगा, धन लाभ के रास्ते खुलेंगे, भावनाओं में बहकर कोई फैसला ना करें, अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे, नई जिम्मेदारी प्राप्त होगी, फैशन और ग्लैमर से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी. बता दें कि कर्क राशि का भाग्यशाली दिन सोमवार और गुरुवार है. इनका लकी नंबर 2, 7, 11, 16, 20 और 25 है. इस राशि का प्रतीक केकड़ा है. इस राशि के लोग भावुक होते हैं. कर्क राशि वाले दृढ़, बेहद कल्पनाशील, वफादार, प्रेरक, तेजतर्रार और नाटकीयता लिए होते हैं. साथ ही इनमें निराशावादी और संदेह करने की आदत भी होती है. इनका वीडियो में देखें कैसा रहेगा आज का दिन. अन्य राशियों का हाल जानने के लिए नीचे क्लिक करें 'राशिफल'.