31 अक्टूबर 2022 दीपावली से अगली दीपावली नवंबर 2025 तक के राशिफल के अनुसार, मिथुन राशि (Gemini Horoscope) से कहीं दूर से रोजगार के ऑफऱ मिलेंगे, अपने खर्चों को कंट्रोल करने का समय होगा, कामकाज में सफलता मिलेगी, भाग्य का सपोर्ट प्राप्त होगा, व्यापार में ध्यान देने का समय होगा, आलस्य छोड़कर काम करने का समय होगा.