मेष (Aries Horoscope) कार्यक्षेत्र में स्थिति बेहतर होगी, यात्रा से लाभ होगा, मन को भटकने से रोकें, सहयोगियों से मतभेद हो सकता है, संतान को और समय दें, उनकी बातों को अनसुना ना करे. शुभ रंग- क्रीम, उपाय- किसी गरीब को चावल का दान करें. बता दें मेष राशि के लोगों के लिए भाग्यशाली संख्या 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63 और 72 माना जाता है. मेष राशिफल चक्र की सबसे पहली राशि है. इस राशि के लोग जोशीले होते हैं. उनमें दूसरों को माफ करने की प्रवृत्ति भी होती है. अन्य राशियों का हाल जानने के लिए नीचे क्लिक करें 'राशिफल'.