कन्या (Virgo):-
Cards:- The Hanged Man
कार्य क्षेत्र का विकास और विस्तार हो सकता है. संतान से संबंधित चिंता दूर होगी. कीमती वस्तुओं को संभाल कर रखें. दूसरों के झगड़ों में पड़ने से बचें. किसी वस्तु पर अत्यधिक खर्च कर सकते हैं. कार्य की सफलता उच्च अधिकारियों से सम्मान दिला सकती है. कोई व्यावसायिक यात्रा करनी पड़ेगी. इस यात्रा के दौरान अच्छी सफलता प्राप्त होगी. पुराने कार्यों के पूरा होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा. परिवार के वरिष्ठ जन की सलाह आपके कार्यों को लाभ में बदल सकती है. नौकरी में स्थानांतरण हो सकता है. नए स्थान पर जाकर जीवन की नई शुरुआत करने की योजना बना सकते हैं. प्रिय के साथ रिश्तों में बदलाव लाएंगे. किसी करीबी मित्र के साथ गलतफहमियां खत्म कर सकते हैं. इस समय कुछ जरूरी बदलाव लाने पड़ सकते हैं. कुछ ऐसे निर्णय भी लेने पड़ेंगे. जो काफी महत्वपूर्ण होंगे. दूसरों के समक्ष अपनी निजी बातें साझा ना करें. जीवनसाथी का सम्मान बनाए रखें. किसी कार्य में आ रही दुविधा को किसी बड़े की सलाह से हल किया जा सकता है. किसी के व्यक्तित्व पर टिप्पणी न करें. बीमार व्यक्ति को देखकर मुंह ना बनाएं. जीवन में परिवर्तन आवश्यक है. इस बात को स्वीकार करें.
स्वास्थ्य: किसी छोटी स्वास्थ्य समस्या को अनदेखा करना बड़ी परेशानी में डाल सकता है.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है. धन निवेश कर सकते है.
रिश्ते: आपसी सम्बन्धों को महत्व दें. लोगों की हंसी न उड़ाएं.
दिशा भटनागर