कन्या (Virgo):-
Cards:- Three of cups
मन के भीतर इच्छाओं की इतनी लहरें उठती रहती हैं.कि आप जीवन भर अनंत इच्छाओं के सागर में गोते लगा सकते हैं.इसके बाबजूद इच्छाएं कभी भी खत्म नहीं होती है. इनमें से एक इच्छा मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने की है.काफी लंबे समय के बाद आप अपने कार्यों से थोड़ा विश्राम लेकर आप कुछ खास मित्रों के साथ मिलने जा सकते हैं.ये मिलन का उत्साह सभी मित्रों को रोमांचित कर सकता है.व्यवसाय में अचानक से काफी अच्छा उछाल आ रहा हैं. किसी योजना ने अच्छी सफलता प्राप्त करने के साथ अच्छाआर्थिक लाभ भी प्राप्त किया है.ये खुशी अपने सभी परिजनों, मित्रों और सहयोगियों के साथ जश्न की तरह मना सकते है.यदि अभी तक परिस्थितियों ने प्रतिकूलता बनाई हुई थी.तो जल्द ही इसमें परिवर्तन आना वाला है.आपके करियर ओर आर्थिक स्थिति में काफी परिवर्तन होते दिखेंगे.जिससे आपकी सभी आकांक्षाओं की पूरी होने लगेगी.किसी नए घर में ग्रह प्रवेश या किसी नई कंपनी की नींव भी डालने की खुशी को भी मना सकते है.विवाह योग्य अच्छे प्रस्ताव आ रहे है.सही प्रस्ताव का चयन कर जीवनसाथी से मुलाकात कर सकते है.प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम भी अच्छे होंगे.जीवन को अच्छे बुरे दोनों समय के लिए तैयार रखें.हो सकता है कि जल्द ही कुछ ऐसी स्थिति का सामना भी करना पड़े.
स्वास्थ्य:खानपान पर नियंत्रण रखें.अत्यधिक मीठा आपके सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.समय समय पर अपने चिकित्सक की सलाह लेते रहें.
आर्थिक स्थिति:आर्थिक स्थिति ठीक रह सकती है.पैसों को जोखिमपूर्ण स्थान या योजना में निवेशित न करें.
रिश्ते:पूर्व का कोई संबंध पुनः जीवित होने की संभावना है.अपने बीच की सभी गलतफहमियों को दूर करें.
दिशा भटनागर