आज 30 जून 2025 का कन्या राशिफल (Virgo Horoscope): कन्या वाले न्यायिक मामलों में सक्रियता दिखाएंगे, करें ये खास उपाय

kanya Rashifal 30 june 2025: बड़ों की सलाह से चलें. कामकाज में सहजता रहेगी. नीति नियम के अनुसार कार्य करेंंगे. समभाव और सहकार पर जोर रखें. वैदेशिक कार्यों में गति आएगी. व्यवस्था के अनुसार चलेंगे. कार्यगति धीमी रह सकती है. रिश्तों को बेहतर बनाए रखेंगे. सबको जोड़ने की कोशिश रखेंगे. त्याग व सहयोग की भावना बढ़ेगी.

Advertisement
कन्या राशिफल कन्या राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

Virgo/Kanya rashi, Aaj Ka Rashifal- रिश्तेदारों का घर आगमन होगा. न्यायिक मामलों में सक्रियता दिखाएंगे. दूर देश की यात्रा हो सकती है. बजट पर अंकुश बनाए रखें. बड़ों की सलाह से चलें. कामकाज में सहजता रहेगी. नीति नियम के अनुसार कार्य करेंंगे. समभाव और सहकार पर जोर रखें. वैदेशिक कार्यों में गति आएगी. व्यवस्था के अनुसार चलेंगे. कार्यगति धीमी रह सकती है. रिश्तों को बेहतर बनाए रखेंगे. सबको जोड़ने की कोशिश रखेंगे. त्याग व सहयोग की भावना बढ़ेगी. सभी का सम्मान रखेंगे.

Advertisement

नौकरी व्यवसाय- पेशेवर मामलों में भूलचूक की स्थिति से बचें. सूझबूझ सक्रियता से कार्य करें. कामकाज पर ध्यान दें. प्रलोभन में नहीं आएं. अकारण हस्तक्षेप से बचें. सेवाभावी बने रहेंगे. परिश्रम व प्रदर्शन पर जोर दें.

धन संपत्ति- कार्यव्यवस्था पर भरोसा रखें. खर्च की अधिकता पर अंकुश रखें. अनुभवियों व योग्यजनों की सुनें. क्षमता के अनुरूप जिम्मेदारी बनी रहेगी. उचित प्रस्ताव पाएंगे. लेनदेन में सावधानी बरतें. ठगों से बचाव रखें.

प्रेम मैत्री- मन मामलों में उतावली से बात प्रभावित हो सकती है. चर्चा में जल्दबाजी न करें. मित्रों का साथ मनोबल बढ़ाएगा. सूचनाओं का संप्रेषण बढ़ेगा. मित्रगण व सहकर्मी सहयोगी होंगे. भावनात्मक विषयों में सामंजस्यता रखें. बहस में न पड़ें. मौके पर बात रखें. रिश्तों में स्पष्टता बढ़ाएं. वातावरण सकारात्मक रहेगा.

स्वास्थ्य मनोबल- लेनदेन पर ध्यान देंगे. सहकारिता से आगे बढ़ेंगे. सेवाक्षेत्र जुड़े जन प्रभावी रहेंगे. स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहें. मनोबल ऊंचा बनाए रहें.

Advertisement

शुभ अंक : 2 3 5 और 9

शुभ रंग : फिरोजी

आज का उपाय : ओम् नमः शिवाय एवं ओम् सोम् सोमाय नमः का जाप करें. कैलाशपति शिवशंकर की पूजा करें. मीठे एवं रसीले फल व पदार्थ बांटें. विनम्र बनें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement