आज 12 जुलाई 2023 का कन्या राशिफल (Virgo Horoscope):आर्थिक मामलों में जोखिम से बचें, संकेतों के प्रति सतर्क रहें

kanya Rashifal 12 July 2023: नीति नियम अपनाएंगे. आवश्यक चर्चा संवाद एवं कार्या में धैर्य दिखाएं. कामकाज प्रभावित हो सकता है. अनुशासन व निरंतरता रखेंगे. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएंगे. लापरवाही से बचें. व्यापार सामान्य रहेगा. लेनदेन में स्पष्ट रहें.

Advertisement
कन्या राशिफल कन्या राशिफल

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

कन्या- सूझबूझ और सतर्कता से कार्य करें. शोध कार्यों पर ध्यान जाएगा. अप्रत्याशित परिस्थितियां बनी रहेंगी. आकस्मिकता पर नियंत्रण बनाए रखेंगे. तैयारी से कार्य करेंगे. परिजनों से सीख सलाह पर ध्यान देंगे. व्यवस्था पर भरोसा बढ़ाएंगे. नीति नियम अपनाएंगे. आवश्यक चर्चा संवाद एवं कार्या में धैर्य दिखाएं. कामकाज प्रभावित हो सकता है. अनुशासन व निरंतरता रखेंगे. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएंगे. लापरवाही से बचें. व्यापार सामान्य रहेगा. लेनदेन में स्पष्ट रहें.

Advertisement

धनलाभ- जानकारों और करीबियों की बात पर ध्यान देंगे. आर्थिक वाणिज्यिक जोखिम से बचें. रुटीन संवारें. भूमि भवन के मामलों में रुचि रहेगी. महत्वपूर्ण कार्य समय पर करें. धैर्यपूर्वक आगे बढ़ेंगे. स्वयं पर भरोसा बनाए रहें. सूझबूझ से सफलता संभव. कार्य व्यापार में सजगता से आगे बढ़ेंगे. करियर कारोबार में स्पष्टता लाएंगे. लाभ प्रतिशत सामान्य रहेगा. लेनदेन में सावधानी बरतेंगे. जल्द भरोसा न करें.

प्रेम मैत्री- परिवार का साथ सहयोग रहेगा. विपक्ष से सावधानी रखेंगे. परिजनों से तालमेल बढ़ाएंगे. अपनों की सीख सलाह से चलेंगे. प्रेम में जल्दबाजी से बचें. मन की बातों में धैर्य धर्म बनाए रखें. गरिमा गोपनीयता रखें. रिश्तों में रुझान बना रहेगा. आवश्यक सूचना मिल सकती है.

स्वास्थ्य मनोबल- भावुकता पर अंकुश रखेंगे. स्वास्थ्य संवार पर जोर देंगे. सात्विकता रखेंगे. संकेतों के प्रति सतर्क रहेंगे. मनोबल बना रहेगा. रुटीन बनाए रखेंगे. लोभ में नहीं आएंगे.

Advertisement

शुभ अंक :  2 3 5 और 8

शुभ रंग :  गहरा हरा

आज का उपाय : भगवान श्रीगणेश के दर्शन करें. ओम् गं गणपतये नमः का जाप करें. हरी वस्तुएं दान व प्रयोग करें. मदद का भाव रखें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement