Vrishabh Tarot Rashifal 27 August 2025: ऋण ले सकते हैं, बड़ों की बातों को अनसुना करने से बचें

Aaj ka Vrishabh (Taurus) Tarot Card Horoscope, 27 August 2025: यदि कोई किसी बात पर जोर दे रहा हो तो कम से कम उस बात को एक बार जरूर सुने.आपकी कुछ समस्याएं ऐसे  ही सुलझ जाएगी. यदि आप अड़ोसी पड़ोसी के चक्कर में रहे तो थोड़ा संभल कर रहे. लोग आपको बुद्धू बना सकते हैं.

Advertisement
taurus horoscope taurus horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:54 AM IST

वृषभ  (Taurus):-

Cards:- Queen of wands

ऐसी कोई  महिला कार्य क्षेत्र में उच्च अधिकारी के पद पर पदोन्नत होकर आ सकती है.जिससे मिलकर आप काफी तनाव महसूस कर सकते हैं.इस महिला का आपके अतीत से रिश्ता है.जीवनसाथी को लेकर आपकी महत्वकांक्षा इतनी अलग है.जिसके चलते अभी  तक मनचाहा जीवनसाथी मिल नहीं पाया है.लेकिन इस महसूस होगा, कि जल्द ही ये तलाश पूरी हो जाएगी.किसी नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है.यदि कोई आपके ऊपर हावी होने की कोशिश कर रहा हो.तो उसे साफ शब्दों में मना करना बेहतर होगा.अपनी भाषा में अपशब्दों का उपयोग न करें.यदि किसी के साथ आपको कार्य करने की इच्छा नहीं है, तो उसे ये बात बताना जरूरी है. किसी की भी बातों को हमेशा अनसुना ना करें.यदि कोई किसी बात पर जोर दे रहा हो तो कम से कम उस बात को एक बार जरूर सुने.आपकी कुछ समस्याएं ऐसे  ही सुलझ जाएगी. यदि आप अड़ोसी पड़ोसी के चक्कर में रहे तो थोड़ा संभल कर रहे. लोग आपको बुद्धू बना सकते हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य: गले में दर्द और खांसी ने काफी परेशान कर रखा है. इनके चलते कुछ भी खाना पीना मुश्किल हो रहा है.

आर्थिक स्थिति:बेटी की उच्च शिक्षा के लिए ऋण ले सकते हैं. छोटी छोटी बचत कर पैसों को जमा कर सकते हैं.

रिश्ते: अपने प्रिय के लिए कोई अच्छा उपहार ले सकते हैं.माता के साथ कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement