आज 09 जनवरी 2023 का वृष राशिफल (Taurus Horoscope): कार्यों को लंबित रखने से बचें, आलस्य त्यागें, इस मंत्र का करें जाप

Vrishabh Rashifal 09 january 2023: सहोदरों से करीबी बढ़ेगी. रक्त संबंधियों का सहयोग रहेगा. समझ और साहस से काम लें. संवाद पर जोर रहेगा. विवेक विनम्रता से आगे बढ़ेंगे. धैर्य धर्म अपनाएंगे. व्यस्तता रहेगी. बड़ों की सुनेंगे. तेजी रखेंगे. कार्यों को लंबित रखने से बचें. आलस्य त्यागें.

Advertisement
जानें कैसा रहेगा वृष राशिवालों का आज का दिन जानें कैसा रहेगा वृष राशिवालों का आज का दिन

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

वृष- नवकार्यों में गति आएगी. शुभ सूचनाओं से उत्साहित रहेंगे. संपर्क का दायरा बड़ा रहेगा. मेलजोल में सहजता बनाए रहेंगे. जनकल्याण के कार्यों पर ध्यान देंगे. सामाजिक जिम्मेदारियों में आगे रहेंगे. बंधुत्व भाव बढ़ेगा. सहोदरों से करीबी बढ़ेगी. रक्त संबंधियों का सहयोग रहेगा. समझ और साहस से काम लें. संवाद पर जोर रहेगा. विवेक विनम्रता से आगे बढ़ेंगे. धैर्य धर्म अपनाएंगे. व्यस्तता रहेगी. बड़ों की सुनेंगे. तेजी रखेंगे. कार्यों को लंबित रखने से बचें. आलस्य त्यागें.

Advertisement

धन लाभ - तार्किक एवं गणितीय कार्या में रुचि रहेगी. वाणिज्यिक विस्तार पर जोर देंगे. कामकाज संवार पर रहेगा. साहस पराक्रम दिखाएंगे. विभिन्न मामले पक्ष में बनेंगे. जवाबदेह बने रहेंगे. बड़प्पन दिखाएंगे. व्यापारियों का भरोसा जीतेंगे. कार्य प्रबंधन बढ़ेगा. सभी से सामंजस्य रखेंगे. प्रयास सफल होंगे. लाभकारी परिस्थितियों को भुनाएं. सहकारिता पर बल रहेगा. आर्थिक अनुकूलता रहेगी.

प्रेम मैत्री- परिजनों से शुभ सूचना प्राप्त होगी. चर्चाओं में असरदार रहेंगे. अवसर पर जरूरी बात कहेंगे. साथ सुख सौख्य साझा करेंगे. गरिमापूर्ण व्यवहार रखेंगे. समर्पण का भाव बढ़ेगा. सभी प्रभावित होंगे. जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे. प्रियजन सहयोगी होंगे. परिजनों से तालमेल रखेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- कार्य समय पर पूरा करेंगे. सभी का सम्मान रखेंगे. स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे. उत्साह मनोबल ऊंचा रहेगा. संसाधनों को बढाएंगे. भाईचारा बढ़ेगा. परिवार पर ध्यान देंगे.

शुभ अंक : 2 6 8 9

Advertisement

शुभ रंग : गेरुआ

आज का उपाय : शिव परिवार की पूजा और दर्शन करें. ओम् नमः शिवाय और ओम् सों सोमाय नमः का जाप करें. समन्वय व सक्रियता बनाए रहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement