आज 19 जुलाई 2025 का वृष राशिफल: आर्थिक लेनदेन पर ध्यान देंगे, नियमों का पालन करें

Vrishabh Rashifal 19 july 2025: विविध कार्यकारी मामले लंबित रह सकते हैं. रिश्तों पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. आर्थिक लेनदेन पर ध्यान देंगे. न्यायिक विषयों में धैर्य बढ़ाएंगे. यात्रा की संभावना बनी रहेगी. लक्ष्यों को साधेंगे. समन्वय का प्रयास रहेगा. अधिकारीवर्ग सहयोगी होगा. कामकाज सामान्य रहेगा.

Advertisement
Taurus Horoscope Taurus Horoscope

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

वृष - वित्तीय विषयों में सम्हलकर आगे बढ़ें. खर्च एवं निवेश के मामले गति लेंगे. वैदेशिक कार्यां में रुचि रखेंगे. रिश्तों में संपर्क संवाद बेहतर होगा. विवेक व बड़प्पन से काम लें. विविध कार्यकारी मामले लंबित रह सकते हैं. रिश्तों पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. आर्थिक लेनदेन पर ध्यान देंगे. न्यायिक विषयों में धैर्य बढ़ाएंगे. यात्रा की संभावना बनी रहेगी. लक्ष्यों को साधेंगे. समन्वय का प्रयास रहेगा. अधिकारीवर्ग सहयोगी होगा. कामकाज सामान्य रहेगा. जोखिम लेने से बचें. जिद में न आएं.

Advertisement

नौकरी व्यवसाय- करियर व्यापार में सूझबूझ व सहकार बनाए रहें. कामकाजी मामले पूर्ववत् बने रहेंगे. न्यायिक कार्य गति पाएंगे. पेपरवर्क में गलती न करें. कामकाजी वातावरण सामान्य रहेगा. ठगे जाने की आशंका है.

धन संपत्ति- आर्थिक मामलों में सजग रहें. नियमों का पालन करें. रुटीन प्रस्ताव प्राप्त होंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे. भौतिक सुविधाएं व संसाधन बढ़ाएंगे. उधार के लेनदेन से बचें. अनुबंधों में लापरवाही नहीं दिखाएं.

प्रेम मैत्री- रिश्तों में संवेदनशीलता बनाए रहेंगे. चर्चा वार्ता में उतावलेपन से बचेंगे. अवसर का इंतजार करें. मित्रों और विश्वस्तों की अनदेखी न करें. जल्दबाजी न दिखाएं. सीख सलाह पर ध्यान दें. प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे. भावनात्मक विषयों में सजग रहेंगे. संकोच बना रहेगा. भेंट के अवसर बनेंगे.

स्वास्थ्य मनोबल- संतुलित व्यवहार पर बल देंगे. भूल करने से बचें. खानपान सामान्य रहेगा. विरोधी सक्रिय रहेंगे. स्वास्थ्यगत संकेतों के प्रति लापरवाही न बरतें. मनोबल बनाए रखें.
शुभ अंक: 6 8 और 9
 शुभ रंग: सिल्वर कलर

Advertisement

आज आज का उपाय: हनुमानजी की वंदना करें. नवग्रह पूजन करें. ओम् शं शनैश्चराय नमः का जाप करें. तेल तिलहन का दान बढ़ाएं. निरंतरता बनाए रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement