1- मेष राशि: Page of Pentacles
ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है. भूमि व भवन आदि के कार्य मनोनुकूल रहेंगे. परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे.
उपाय- 'ॐ अं अंगारकाय नम:' का जाप करें.
2- वृष राशि: The Hermit
योजना फलीभूत होगी और पदोन्नति हो सकती है. कार्यस्थल पर सुधार होगा. सामाजिक कार्य करने की इच्छा रहेगी. मान-सम्मान मिलेगा और घर-परिवार की चिंता हो सकती है.
उपाय: हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें.
3- मिथुन राशि: The Fool
जल्दबाजी व लापरवाही से बड़ा नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. उत्तेजना पर नियंत्रण रखें और जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने में सावधारी बरतें.
उपाय: ॐ महालक्ष्म्यै नम: मंत्र का जाप करें.
देखें: आजतक LIVE TV
4- कर्क राशि: wheel of fortune
कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे. प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी. किसी से विवाद न करें. आज के दिन धनहानि हो सकती है. लेन-देन में सावधानी रखें.
उपाय: ॐ सिद्धायै नम: मंत्र का जाप करें.
5- सिंह राशि: Death
ऐश्वर्य पर व्यय होगा. भूमि व भवन के मनचाहे सौदे हो सकते हैं. बेरोजगारी दूर होने के साथ बड़ा लाभ मिलने के योग बनते नजर आ रहे हैं.
उपाय: ॐ सिद्धसरस्वत्यै नम: मंत्र का जाप करें.
6- कन्या राशि: The Sun
स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा और आपकी यात्रा सफल रहेगी. रचनात्मक कार्य पूरे होंगे. आज के दिन धनार्जन होगा.
उपाय: ॐ सर्वमङ्गलायै नम: मंत्र का जाप करें.
7- तुला राशि: six of wands
विवाद को बढ़ावा न दें. कोई बुरी सूचना मिलने से मन खिन्न रहेगा. आज के दिन दौड़-भाग रहेगी. वहीं, व्यवसाय धीमा चलेगा.
उपाय: ॐ चण्डिकायै नम: मंत्र का जाप करें.
8- वृश्चिक राशि: Nine of Pentacles
मेहनत सफल रहेगी और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. निवेश, नौकरी एवं यात्रा से आपको मनोनुकूल लाभ मिल सकता है.
उपाय: ॐ लक्ष्म्यै नम: मंत्र का जाप करें.
9- धनु राशि: The Emperor
मेहमानों पर धन खर्च होगा. उत्साहवर्धक समाचार मिलेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखना आपके लिए विशेष आवश्यक है.
उपाय: ॐ हरिप्रियायै नम: मंत्र का जाप करें.
10- मकर राशि: Eight of wands
बेरोजगारी दूर होगी. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. वाद-विवाद से बचने का प्रयास करें.
उपाय: ॐ नन्दिन्यै नम: मंत्र का जाप करें.
11- कुम्भ राशि: Moon
कुसंगति से बचें. आज के दिन फालतू खर्च होगा. किसी विवाद के कारण काम में मन नहीं लगेगा. लाभ में कमी रहेगी.
उपाय: ॐ विन्ध्यवासिन्यै नम: मंत्र का जाप करें.
12- मीन राशि: ACE of cups
लेनदारी वसूल होगी और आपके शत्रु शांत रहेंगे. आपके लिए यात्रा लाभदायक रहेगी. निवेश शुभ रहेगा और धन लाभ मिलेगा.
उपाय: ॐ महामात्रे नम: मंत्र का जाप करें.
भावना शर्मा