टैरो टिप्स 07 नवंबर 2020: तुला राशि में नौकरी के योग, धनु राशि वाले विवाद से बचें

Tarot Tips Today 07 November 2020: तुला राशि वालों के लिए परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी, किसी के काम में दखलअंदाजी न करें, अचानक तोहफा मिल सकता है. नई नौकरी के योग हैं. टैरो टिप्स में राशि के अनुसार जानें आज के दिन को बेहतर बनाने के खास उपाय.

Advertisement
Tarot Card Reading Today 07 November: आज का राशिफल Tarot Card Reading Today 07 November: आज का राशिफल

भावना शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

मेष राशि - Reverse of page of cups
आज आंख, नाक, कान के रोग आपको परेशान कर सकते हैं. व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे, नए रिश्तों की शुरुआत हो सकती है.
उपाय- रुद्राक्ष की माला गले में धारण करने से रोग निवारण में सहायता मिलेगी.

वृषभ राशि - Hermit
आज घर के बहार किसी से भी बहस न करें, वाद-विवाद हो सकता है. स्वस्थ्य का ध्यान रखें, खर्चे नियंत्रित करें.
उपाय - मिश्री का दान शांति प्रदान करेगा.

Advertisement

मिथुन राशि - Queen of pentacles
आपके रुके हुए महत्वपूर्ण मामलों में सफलता मिलने का योग है. कोर्ट कचहरी से बचें. बच्चों पर ध्यान दें.
उपाय - सतनाजा दान देने से सफलता मिलने का योग है.

कर्क राशि - Page of wands
आज आप व्यापार, कमोडिटी, शेयर बाजार में निवेश करने से बचें. धन लाभ हो सकता है, रिश्तों में मधुरता आएगी. उत्सव का समय है
उपाय - अपने वजन के बराबर हरा चारा गाय को देने से लाभ मिलेगा.

सिंह राशि - Sun
धार्मिक कार्यो में रूचि ले सकते हैं, मनोबल बढ़ेगा. पार्टनरशिप में काम करना अच्छा रहेगा. रिश्तों में तनाव आज खत्म होगा.
उपाय - मंदिर में ढाई किलो चावल का दान दें.

कन्या राशि - Fool
आपका विदेश जाकर व्यापार करने के प्रवल योग हैं. सरकारी लाभ हो सकता है. फिजूलखर्ची से बचें. परिवार के साथ समय बिताएंगे.
उपाय- खिचड़ी दान देने से मनोरथ पूर्ण होंगे.

Advertisement

तुला राशि - Tower
परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी, किसी के काम में दखलअंदाजी न करें, अचानक तोहफा मिल सकता है. नई नौकरी के योग हैं.
उपाय - घर के दक्षिण में दीपक जलाएं.

वृश्चिक राशि - Six of wands
आज आधायत्मिक गुरू या पूरोहित को घर बुला सकते हो. महत्वकांक्षाएं फलीभूत होंगी. बाहर का खाना न खाएं. स्वास्थ्य खराब हो सकता है.
उपाय - ऊँ घृणि सूर्याय नम: मंत्र का जाप करें.

धनु- Knight of swords
आज वाद विवाद हो सकता है. अपने मन को शांत रखें. लोन के लिए आवदेन न करें.
उपाय - भगवन विष्णु की उपासना करें.

मकर राशि - Moon
करियर में अच्छे खासे बदलाव हो सकते हैं. आपको जो भी अनुभव मिला है, आज आप उसका उपयोग अपने निजी जीवन में कर सकते हैं.
उपाय- कांच के बर्तन में जल भरकर उसमे चांदी का सिक्का डाल कर रखें, शुभ समाचार मिलेगा.

कुम्भ राशि - Star
पेट के रोग का आज उपचार करवा सकते हैं. कामकाज और सेहत को लेकर थोड़ी सावधानी रखें. नौकरी-के क्षेत्र में कोई अच्छी खबर मिल सकती है.
उपाय - अपने वजन के बराबर सतनाजा दान देने से रोग निवारण में सहायता मिलेगी.

मीन राशि - Nine of cups
आज अनजान व्यक्ति से कुछ लेकर नहीं खाना. लोगों की मदद और सेवा करेंगे. कामकाज ज्यादा रहेगा. नए काम शुरू हो सकते हैं.
उपाय - साबुत दाना का दान हितकारी होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement