टैरो टिप्स 21 फरवरी 2021: वृश्चिक राशि वाले रखें क्रोध पर काबू, कुंभ वाले करें गायत्री मंत्र का जाप

Tarot Tips Today 21 February 2021: वृश्चिक राशि के लोगों के बीच किसी गलतफहमी की वजह से थोड़ी नोकझोंक हो सकती है. इसका असर पारिवारिक व्यवस्था पर ना पड़ने दें. क्रोध पर काबू रखें. टैरो कार्ड्स के जरिए जानें अपनी राशि के उपाय.

Advertisement
Tarot Card Reading Today 21 February 2021: आज का राशिफल Tarot Card Reading Today 21 February 2021: आज का राशिफल

भावना शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST

1- मेष राशि: Queen of swords
किसी धार्मिक यात्रा संबंधी पारिवारिक योजना बनेगी. संतान की किसी उपलब्धि से सुकून और राहत मिलेगी. युवा वर्ग को किसी दुविधा के दूर होने से राहत महसूस होगी. रिश्तों में तनाव खत्म होगा.
उपाय: गुड़ का दान करें.

2- वृष राशि: Seven of cups
दूसरों के हस्तक्षेप की वजह से आपकी दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो सकती है. बेहतर होगा कि कोई भी निर्णय स्वयं ही लें. किसी के साथ भी बातचीत करते समय अपने व्यवहार में कोमलता बनाकर रखें.
उपाय: ताम्बे के लोटे से सूर्य को जल दें. 

Advertisement

3-मिथुन राशि: The Chariot
कारोबारी विस्तार संबंधी कोई प्रस्ताव मिलेगा जो भविष्य में फायदेमंद साबित होगा. इस समय व्यापारिक गतिविधियों में कुछ परिवर्तन भी लाने की जरूरत है. राजकीय मामलों को थोड़ा ध्यानपूर्वक सुलझाने का प्रयास करें.
उपाय: आदित्य स्त्रोत्र का पाठ करें.

4- कर्क राशि: The Sun
आज रुके हुए या उधार दिए हुए पैसे की वापसी आसानी से हो सकती है. अपनी समझदारी और कार्यक्षमता से अपना काम निकालने में सक्षम रहेंगे. युवाओं को अपनी मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेंगे.
उपाय: लाल चन्दन से तिलक करें.

5- सिंह राशि:  Page of cups
नए प्रस्ताव आपके लिए लाभदायक रहेंगे. किसी भी कार्य में लापरवाही ना करें. सरकारी सेवारत व्यक्तियों को उच्चाधिकारियों द्वारा नौकरी संबंधी कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
उपाय: ॐ घृणि सूर्याय नमः का जाप करें.

6- कन्या राशि: King of swords
व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय परिवार के साथ व्यतीत करना आपको तरोताजा रखेगा. घर का वातावरण सुखद और खुशनुमा बना रहेगा. साथ ही योगा और मेडिटेशन पर भी ध्यान दें.
उपाय: लाल पुष्प वाले पौधों को जल दें.

Advertisement

7- तुला राशि: The Hermit
प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात लाभदायक और सम्मानजनक रहेगी. आपका व्यक्तित्व भी निखरेगा. इस समय ग्रह गोचर आपके लिए नई उपलब्धियों का निर्माण कर रहा है. जो भविष्य में लाभदायक होगा.
उपाय: ॐ आदित्याय नमः का जाप 108 बार करें.

8- वृश्चिक राशि: The Magician
नए आर्डर मिलने की संभावना है. पति-पत्नी के बीच किसी गलतफहमी की वजह से थोड़ी नोकझोंक हो सकती है. इसका असर पारिवारिक व्यवस्था पर ना पड़ने दें. क्रोध पर काबू रखें.
उपाय: ॐ भास्कराय नमः का जाप करें.

9- धनु राशि: king of cups
आज दोस्तों व संबंधियों के साथ मेल मुलाकात और मनोरंजन में समय व्यतीत होगा. आप स्वयं को खुश और ऊर्जावान महसूस करेंगे. किसी नजदीकी यात्रा की भी योजना बन सकती है. ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी परेशानियां हो सकती हैं.
उपाय: अनार का दान करें.

10- मकर राशि: knight of swords
मीडिया से संबंधित संपर्कों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें. कार्यक्षेत्र में आपका मैनेजमेंट और कर्मचारियों के साथ उचित तालमेल बना रहेगा. नौकरी पेशा लोगों के लिए अभी स्थिति यथावत ही रहेगी.
उपाय: नमः शिवाय का पाठ करें.

11- कुम्भ राशि: Nine of cups
जमीन संबंधी कार्यों में कागजातों की अच्छे से जांच-पड़ताल अवश्य करें. समझदारी और सूझबूझ से काम करेंगे तो सफल हो जाएंगे. मानसिक तौर पर संतुष्टि महसूस करेंगे.
उपाय: गायत्री मंत्र का जाप करें.

Advertisement

12- मीन राशि: The lovers
कारोबार संबंधी गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए कर्मचारियों के सुझाव को भी ध्यान में रखें. आज आप पहले से बेहतर निर्णय ले पाएंगे. किसी भी कार्य में गड़बड़ी को लेकर सचेत रहें. 
उपाय: लाल चन्दन डालकर सूर्य को जल दें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement