Tarot Rashifal 9 April 2025 Dhanu (Sagittarius): धनु वाले बढ़ते हुए वजन पर नियंत्रण करने का प्रयास करें, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

Tarot Rashifal 9 April 2025 Dhanu (Sagittarius): धनु वाले अपनी कुशाग्र बुद्धि और विश्वास के चलते आपके मनोबल और आत्मविश्वास में पहले से अधिक वृद्धि होती नजर आएगी. कार्य क्षेत्र में आपके किसी कार्य को अच्छी सफलता मिल सकती हैं.

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

 धनु (Sagittarius):-
Cards:-Four of Pentacles 
नौकरी में पदोन्नति की संभावनाएं बन रही हैं. अपनी कुशाग्र बुद्धि और विश्वास के चलते आपके मनोबल और आत्मविश्वास में पहले से अधिक वृद्धि होती नजर आएगी. कार्य क्षेत्र में आपके किसी कार्य को अच्छी सफलता मिल सकती हैं. आर्थिक लाभ देने वाली जो योजनाएं मन में चल रही है. उनको पूरा करने के प्रयास कर सकते हैं. आपका नम्र और मृदुभाषी स्वभाव सभी को अपनी ओर आकर्षित करता हैं. सामने वाले आपकी हर संभव मदद करने को तत्पर रहेंगे. धन के प्रति आपका प्रेम कंजूसी की प्रवृति को बढ़ावा देता हैं. कई बार परिजन आपकी इस आदत से चिढ़ जाते हैं. जिसके चलते कलह हो सकती हैं. पैसों को लेकर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण आपको धन संबंधित जोखिम लेने और अत्यधिक खर्च करने की प्रवृति से  दूर रखता हैं. किसी निर्धन कन्या के विवाह में आर्थिक मदद कर सकते हैं. हो सकता हैं, कि आप अपने सुख को किसी के साथ भी बांटना ना चाहे. जिससे कुछ लोग आपसे नाराज हो सकते हैं. अपने आस पास के वातावरण पर निगाह रखें. जरा सी भी असावधानी बड़ी परेशानी को सामने खड़ा कर सकती है. 

Advertisement

स्वास्थ्य: बढ़ते हुए वजन पर नियंत्रण करने का प्रयास करें. किसी भी स्वास्थ्य समस्या में बिना चिकित्सीय सलाह के खुद ही चिकित्सक न बन जाएं. 

आर्थिक स्थिति: पैसों का सदुपयोग किसी सामाजिक सेवा सम्बन्धी कार्य में सहयोग करके करेंगे. जीवनसाथी के व्यर्थ खर्चों से बचने के प्रयास कर सकते हैं. 

रिश्ते: मित्र की बहन की शादी में अपना पूरा सहयोग देने की कोशिश करेंगे. किसी प्रतिभाशाली व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं.  
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement