Tarot Rashifal 6 july 2025 mithun (Gemini): धैर्य और संयम से आगे बढ़ते रहें, गलत लोगों से दूरियां बनाएं

Tarot Rashifal 6 july 2025 mithun: परिवार के किसी बड़े व्यक्ति ने आपके बारे में कुछ गलत बातें आपके सहयोगियों से सुनी है. आपके सामने वाले को अपनी सच्चाई बात कर खुद को निर्दोष साबित करना पड़ सकता हैं. इस बात को लेकर मन में काफी तनाव उत्पन्न हो रहा है. जिसके चलते खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं. पूर्व से रुके हुए कार्यों में गति आ सकती हैं.

Advertisement
टैरो राशिफल टैरो राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मिथुन (Gemini):-
Cards:- Eight of swords

किसी कार्य की असफलता ने काफी हद तक परेशानी में डाल दिया है इस कार्य में अपने निर्णय पर भरोसा ना करके सामने वाले पर पूरी तरह निर्भर होना आपके कार्य को असफल बना गया. इस स्थिति में आपको काफी आर्थिक हानि भी उठानी पड़ी है. आप महसूस कर रहे हैं, कि सामने वाले पर आंखों पर पट्टी बांधकर विश्वास करना कितना गलत परिणाम ले आया है. समय समय कठिन अवश्य पर धैर्य और संयम के साथ आगे बढ़ते रहना आपके कार्यों को सफलता की तरफ ले जाएगा.

Advertisement

परिवार के किसी बड़े व्यक्ति ने आपके बारे में कुछ गलत बातें आपके सहयोगियों से सुनी है. आपके सामने वाले को अपनी सच्चाई बात कर खुद को निर्दोष साबित करना पड़ सकता हैं. इस बात को लेकर मन में काफी तनाव उत्पन्न हो रहा है. जिसके चलते खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं. पूर्व से रुके हुए कार्यों में गति आ सकती हैं. स्थिति चाहे कुछ भी हो. जल्द ही कुछ बदलाव आप अपने जीवन में महसूस करेंगे. हिम्मत कीजिए आगे बढ़कर इन बदलावों को स्वीकार करने की. 

स्वास्थ्य: बदलते मौसम में पेट में गैस और एसिटिडी की समस्या बढ़ती जा रही हैं. खानपान में साधारण भोजन का प्रयोग करें. 

आर्थिक स्थिति: किसी मित्र की सिफारिश पर सामने वाले को काफी बड़ी धनराशि उधार दे चुके हैं. पर अफसोस इस बात का है,कि आपने विश्वास के चलते लिखा पड़ी भी नहीं की है. 

Advertisement

रिश्ते: पूर्व में घटित कुछ घटनाएं नए रिश्ते नहीं बनने दे रही हैं. अपने अतीत से बाहर निकाल कर नए लोगों से दोस्ती करने का प्रयास कर सकते हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement