मेष (Aries):-
Cards :- Knight of Pentacles
आपके लिए कुछ गलत निर्णयों से आर्थिक हानि पहुंच सकती है.जल्दबाजी में लिया गए निर्णय कई बार का अच्छे परिणाम नहीं देते है.नई नौकरी की तलाश कर सकते है.नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थान परिवर्तन भी हो सकता है.काफी बड़ा परिवर्तन जीवन में आ सकता है. आने वाला परिवर्तन सकारात्मक प्रभाव लेकर आ सकता है. किसी भी निर्णय को जल्दबाजी में लेने का प्रयास ना करें.सोच समझकर आगे की योजना पर कार्य करें. यदि कही धन के फंसने की संभावना हो,तो अच्छे से जांच पड़ताल कर लेना चाहिए. व्यवसाय में साझेदारी का प्रस्ताव आ सकता है.थोड़ा धैर्य और संयम से पैसे का निवेश भविष्य में अच्छा प्रतिफल मिल सकता है.
स्वास्थ्य : लगातार यात्राओं के चलते अनियमित दिनचर्या स्वास्थ्य को बिगाड़ सकती है.रात को वाहन चलाते समय सावधानी रखें.कान में दर्द परेशान कर सकता है.
आर्थिक स्थिति: उधार दिया पैसा अटक सकता है.धन का निवेश सोच समझकर करें.दूसरे की होड़ करके खर्चा न करें.
रिश्ते: भाई बहनों के साथ रिश्ते सुधर सकते है.ननिहाल में कोई पूजा पाठ करने का मौका मिल सकता है.जीवनसाथी के साथ पैसों को लेकर तनाव चल रहा है.
दिशा भटनागर