Tarot Rashifal 4 july 2025 vrishabh (taurus): रुका हुआ पैसा आएगा वापस, जल्द मिलेगी खुशखबरी

Tarot Rashifal 4 july 2025 taurus: जीवन के कुछ ऐसे पड़ाव से आप इस समय गुजर रहे हैं. जहां पर काफी उथल पुथल हो सकती हैं. किसी व्यवसाय को एक अच्छी स्थिति तक लाने में काफी मेहनत की हैं. अब वो स्थापित हो गया हैं. फिर भी विचारों में कई बार नकारात्मकता उत्पन्न हो जाती हैं. जिससे मन काफी अशांत हो जाता हैं.

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

वृषभ (Taurus):  -
Cards:- Four of swords

जीवन के कुछ ऐसे पड़ाव से आप इस समय गुजर रहे हैं. जहां पर काफी उथल पुथल हो सकती हैं. किसी व्यवसाय को एक अच्छी स्थिति तक लाने में काफी मेहनत की हैं. अब वो स्थापित हो गया हैं. फिर भी विचारों में कई बार नकारात्मकता उत्पन्न हो जाती हैं. जिससे मन काफी अशांत हो जाता हैं. परिवार के सभी लोग आपके चिड़चिड़ेपन और बात बात पर गुस्सा करने वाले स्वभाव से अब परेशान होने लगे हैं. आपकी कुछ आदतें जीवनसाथी को आपसे दूर कर सकती हैं.

Advertisement

अगर अपने स्वभाव में बदलाव लाते हैं. तो कई चीजें सुधार सकती हैं. अब थोड़ा समय ठहर के सभी स्थितियों को समझे. कोई बड़ा कार्य करने की इच्छा रख रहे हैं. उससे पहले विचारों और स्वास्थ्य को पर्याप्त आराम देना जरूरी हैं. यदि जीवनसाथी किसी कारणवश आपके अभी परवाह नहीं कर रहा,तो इस बात को कोई बड़ी वजह न बनाएं. थोड़े समय बाद सब ठीक हो जाएगा. इसलिए बात को समाप्त करना अच्छा लगेगा. 

स्वास्थ्य: कार्य के साथ आराम भी जरूरी हैं. शरीर में ऊर्जा और चुस्ती बने रहना जरूरी है. 

आर्थिक स्थिति: कुछ पैसे कही रुके हुए थे. अब वापस मिल सकते हैं. 

रिश्ते: एक छोटा नन्हा सा मेहमान जल्द ही आ सकता हैं. सभी लोग अभी उसके आगमन की तैयारी कर रहे हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement