मिथुन(Gemini):-
Cards:- Knight of swords
किसी कार्य को करने का प्रयास कुछ समय से लगातार करते चले आ रहे हैं. फिर भी सफलता मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे. खुद को अक्षम मान सकते हैं. किसी व्यक्ति से विवाद ऐसी स्थिति में आ गया हैं, कि बिना दो-दो हाथ किए बिना बाहर निकलना संभव नहीं हैं. सामने वाला बिना लड़ाई झगड़े के बात को समझना ही नहीं चाह रहा हैं. इस कार्य में अब आप विजय ही प्राप्त करने की मंशा बनाए हुए हैं. जल्द ही किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं. जो भावनाओं की जगह तर्कशक्ति और विवेक को ज्यादा महत्व देता आया हैं. अगर किसी निर्णय को जल्दबाजी में लेना पड़ रहा हैं. तो थोड़ा रुक जाएं. किसी भी तरह की जल्दबाजी में लिए निर्णय कई बार गलत फैसले कर देते हैं. जिनका पछतावा सारे जीवन करना पड़ सकता हैं. जीवन में अचानक से नाटकीय तीव्रता से कुछ परिवर्तन हो सकते हैं. ये बदलाव न केवल आपको हतप्रभ करेंगे,साथ ही भविष्य पर भी गहरा प्रभाव डालेंगे. कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं. हो सकता हैं, कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कुछ लोगों से दूर भी होना पड़ें.
स्वास्थ्य: तेज गति से वाहन चलते समय अपनी सुरक्षा जरूर करें. हाथ पैरों में चोट लगने की संभावना बन रही हैं.
आर्थिक स्थिति:यदि किसी को उधार देते समय अपने लिखापढ़ी नहीं की है. तो हो सकता हैं, कि पैसा वापिस मिलने में देर हो या फिर वापस मिले ही नहीं.
रिश्ते: सहयोगियों के साथ कार्य की समाप्ति के बाद अच्छे से जश्न मनाने की तैयारी कर सकते हैं. परिवार में किसी के साथ अनबन हो सकती हैं.
दिशा भटनागर