Tarot Rashifal 30 June 2025 Dhanu(Sagittarius): धनु राशि वालों की आर्थिक स्थिति रहेगी ठीक, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 30 June 2025 Dhanu(Sagittarius): हालांकि सच बोलने से आपके किसी बात से कोई खास परेशानी नहीं होना चाहिए. कार्य क्षेत्र में कुछ योजनाएं सामने आ सकती हैं. योजनाओं का चयन अपनी सूझबूझ से करें. इन योजनाओं की सफलता आपके लिए पदोन्नति का रास्ता खोल सकती हैं.

Advertisement
धनु राशिफल धनु राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

धनु (Sagittarius):-

Cards:- Seven of Cups

अभी तक सामने वाले की बातों में आकर अपने काफी नुकसान उठाते आए हैं. ये नुकसान धन के साथ रिश्तों में भी हो सकता हैं. सामने वाला चाहे आपकी कितना भी खास क्यों न हो. उसकी बातों की सत्यता अवश्य परखें. हालांकि सच बोलने से आपके किसी बात से कोई खास परेशानी नहीं होना चाहिए. कार्य क्षेत्र में कुछ योजनाएं सामने आ सकती हैं. योजनाओं का चयन अपनी सूझबूझ से करें. इन योजनाओं की सफलता आपके लिए पदोन्नति का रास्ता खोल सकती हैं. ऐसा आपके उच्च अधिकारी ने आप सबको सूचना दी हैं. हो सकता हैं, कि पूर्व में कुछ गलतियां आपको काफी कठिन परिस्थितियों में डाल गई थी. पर उसने डरने की जगह सामना कीजिए. पूर्व के अनुभव अब प्रयोग आयेंगे. फिर भी यदि स्थिति आपके अनुकूल न हो रही है. तो किसी अनुभवी का साथ काफी अच्छा अनुभव कराएगा. कुछ लोग ऐसे मिलेंगे, जो आपकी मदद तो कर सकते हैं. पर बदले में आपसे कुछ इच्छा भी रखेंगे.

Advertisement

स्वास्थ्य:बारिश के मौसम में भीगने से बचाव करें. सर्दी जुकाम आसानी से घेर सकता हैं.

आर्थिक स्थिति:कार्य क्षेत्र में वेतन वृद्धि न होने से मन में व्याकुलता बढ़ सकती हैं. अपने उच्च अधिकारी से इस बात को लेकर चर्चा कर सकते हैं.

रिश्ते:जीवनसाथी की नाराजगी कम करने के कितने भी प्रयत्न आप कर लें. सामने वाला काफी दिल से खुश ही नहीं होता हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement