मेष (Aries):-
Cards:- Ten Of Swords
कार्य क्षेत्र में आपके उच्च अधिकारियों ने आपकी मेहनत और ईमानदारी को नजरंदाज करके आपके नीचे कार्य करने वाले मातहत को पदोन्नति दे दी है. अचानक से मिली इस सूचना से सभी लोग अचंभित से है. खुद को ठगा हुआ महसूस कर सकते है.आपको विश्वास था कि आपको पदोन्नति जरूर मिलेगी. सभी लोग आपकी कार्य कुशलता की तारीफ करते आए है. किसी मित्र ने आपके बारे में कुछ अफवाहें फैला दी हैं. जिसके चलते आपका प्रिय आपसे नाराज हो सकता है. हालांकि वो अफवाहें पूरी तरह से सच नहीं है.ये आप भी जानते है. पर सामने वाला आपकी किसी भी बात को अभी सुनने को तैयार नहीं है. परिजनों के साथ अपने रिश्ते को सुधारने का प्रयास करेंगे. कार्य क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कीजिए. आने वाले समय आपको इस मजबूती को बहुत जरूरत पड़ेगी. हो सकता है कि कोई नई नौकरी भी ढूंढना पड़े. हर परिस्थिति के लिए खुद को तैयार रखें. समय जल्द ही आपके प्रतिकूल होने वाला है. इस स्थिति से घबराने की जगह खुद के हौसले और मनोबल को बुलंद बनाए.
स्वास्थ्य: सर्दी आपके लिए काफी परेशानी वाला मौसम हो सकता है. इस समय अपने खानपान और दिनचर्या का ख्याल रखें.
आर्थिक स्थिति: थोड़ा सा समय आर्थिक रूप से अभी अच्छा नहीं चल रहा है. हाथ खींच कर खर्चे करें.
रिश्ते: कुछ समय अपने आप के गुस्से पर काबू रखें. आपकी बदजुबानी आपके रिश्तों को नुकसान पहुंचा सकती है.
दिशा भटनागर