टैरो राशिफल 3 जुलाई 2025: सकारात्मकता की तरफ बढ़ेंगे, परिवार में आ सकती है गुड न्यूज

Tarot horoscope 3 जुलाई 2025: कार्यक्षेत्र की राजनीति और पक्षपात आपके मन में असंतोष को बढ़ा सकता हैं. जिसके कारण आपकी रुचि कार्य क्षेत्र से दूर होती जा रही हैं. इस कारण उच्च अधिकारी ने आपको चेतावनी भी दी हैं. आप अपने मित्र से अपनी इस समस्या पर विमर्श कर सकते है.

Advertisement
धनु राशि धनु राशि

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

धनु (Sagittarius):-
Cards:- Eight of swords 

आंखों पर पड़े अंधविश्वास के जाल से खुद को बाहर निकलने का प्रयास करें. इस अंधविश्वास के चलते एक तरह का भय मन में बसा हुआ हैं. असफलता का डर आगे बढ़ने ही नहीं दे रहा हैं. अपनी हिम्मत को बढ़ाएं और मजबूत कदम उठाए सफलता प्राप्ति के. कोशिश करेंगे तो सफल जरूर होंगे. किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके जीवन को सकारात्मकता की तरफ ले जा सकती हैं. किसी रिश्ते या चीज को खोने का डर आपको आगे मजबूत कदम बढ़ाने नहीं देता हैं.

Advertisement

अपने आसपास के वातावरण को लेकर सजग रहें. यदि कोई जरूर से ज्यादा आपसे नजदीकी बढ़ा रहा हो. तो उसकी मंशा समझने की कोशिश जरूर करें. कार्यक्षेत्र की राजनीति और पक्षपात आपके मन में असंतोष को बढ़ा सकता हैं. जिसके कारण आपकी रुचि कार्य क्षेत्र से दूर होती जा रही हैं. इस कारण उच्च अधिकारी ने आपको चेतावनी भी दी हैं. आप अपने मित्र से अपनी इस समस्या पर विमर्श कर सकते है. जल्द ही आपके परिवार में किसी नन्हें मेहमान की आमद दर्ज होने वाली है. परिवार में उत्सव का माहौल बना हुआ हैं. 

स्वास्थ्य: आंखों में लगातार दर्द और पानी निकालने की समस्या बढ़ सकती हैं. चिकित्सक ने शीघ्र ही एक छोटी सी शल्य चिकित्सा करवाने की सलाह दी हैं. 

आर्थिक स्थिति: अस्पताल के चक्कर में काफी खर्चा हो सकता हैं. जिसके चलते कुछ खर्चों में कटौती करना पड़ सकती हैं. 

Advertisement

रिश्ते: मित्रों के साथ कही घूमने जा सकते हैं. प्रिय के साथ समय बिताएंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement