वृषभ (Taurus):-
Cards:- Two of Cups
मित्र के साथ मित्रता रिश्तेदारी में बदलने की स्थिति निर्मित हो सकती है.पूर्व की परिस्थितियों से निकलकर प्राप्त की सफलता का उत्साह मन को प्रफुल्लित कर रहा है.आपके जीवन में अचानक से बदलाव आने लगा है.किसी नए व्यक्ति ने आपके जीवन में आकर काफी कुछ परिवर्तित कर दिया है. अपने व्यवहार के रूखेपन और चिड़चिड़ाहट कम करने का प्रयास करें.उसमें भी अब धीरे धीरे परिवर्तन आ रहा है. सभी लोग आपके इस बदले हुए स्वभाव से काफी खुश है. कार्य क्षेत्र में एक उच्च अधिकारी जो आपकी कार्य कुशलता और लगन से काफी प्रभावित रहे है.उन्होंने आपको उनके व्यापार में साझेदारी करने का प्रस्ताव दिया है.
हालांकि व्यवसाय अभी शुरू ही हुआ है,और उसमें काफी मेहनत करना पड़ेगी.इस साझेदारी का प्रस्ताव अपने सहर्ष स्वीकार कर लिया है. नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है.किसी नए रिश्ते की शुरुआत मन को खुशियों से सराबोर कर रही है. जीवन में अलग सा उत्साह और उमंग महसूस कर सकते है.
स्वास्थ्य : किसी स्वास्थ्य समस्या से निजात मिल रही है. पीठ दर्द की समस्या से थोड़ी राहत मिल सकती है.गर्भवती महिलाएं अपने खानपान और नियमित दिनचर्या का ख्याल रखे.
आर्थिक स्थिति : व्यवसाय में अच्छा आर्थिक लाभ प्राप्त हुआ है.वेतन वृद्धि ने आर्थिक स्थिति को थोड़ा अच्छा किया है. रुका हुआ पैसा मिल सकता है.
रिश्ते : मनचाहे जीवनसाथी को प्राप्त कर मन काफी उत्साहित है. दोनों जल्द ही यात्रा पर जाने वाले है. माता पिता के साथ संबंध सुधारने लगे है.
दिशा भटनागर