Tarot Rashifal 29 March 2025 Tula(Libra): तुला वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 29 March 2025 Tula(Libra): कार्य क्षेत्र में गलत व्यवहार के चलते कुछ इल्जाम लग सकते हैं. उच्च अधिकारियों बीच में आकर आपसे सभी बातों का स्पष्टीकरण मांग सकते हैं.

Advertisement
तुला राशिफल तुला राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

तुला (Libra):- Cards :- The High Priestess 

अपने मन में बढ़ते आध्यात्मिक झुकाव को महसूस कर रहे हैं . परिजन आपको इस स्थिति से बाहर निकलना चाहते हैं. उनको डर हैं कि कहीं आप संन्यास न ग्रहण कर लें. किसी हादसे के बाद अपने खुद को सभी से दूर कर लिया हैं. कई बार कोशिश करने के बाद भी उस हादसे की कटु यादों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ये समय विचारों को नियंत्रित कर आगे बढ़ने की योजना बनाने का है. मन में कार्यों के समय पर पूरा ना होने के कारण क्रोध और चिंता बढ़ती सकती हैं. जिसके चलते सहयोगियों के साथ कटु व्यवहार कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में गलत व्यवहार के चलते कुछ इल्जाम लग सकते हैं. उच्च अधिकारियों  बीच में आकर आपसे सभी बातों का स्पष्टीकरण मांग सकते हैं. परिवार में किसी के साथ इतना तनाव बढ़ चुका है कि अब आप वहां से दूर जाने की योजना बना सकते हैं. ससुराल पक्ष के हस्तक्षेप ने जीवनसाथी के साथ रिश्ते में कटुता ला दी है. प्रिय के साथ किसी गलतफहमी के चलते रिश्ते में बहुत परिवर्तन आ सकता हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य : पूर्व की कोई स्वास्थ्य समस्या पुनः उभर सकती हैं. श्वास संबंधी समस्या के चलते खानपान में परहेज करना चाहिए. गर्भवती महिलाएं अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें. 

आर्थिक स्थिति: किसी को दी गई धनराशि वापस नहीं मिलने की उम्मीद बन रही है. परिवार में किसी बुजुर्ग की तबीयत के चलते काफी पैसा खर्च हो सकता हैं, जिससे आर्थिक परेशानी हो रही हैं. 

रिश्ते: भाई बहनों के साथ  रिश्ते में तनाव बढ़ सकता हैं. जीवनसाथी के साथ संबंध सुधार सकते हैं. माता पिता को प्रिय के साथ अपने विवाह की इच्छा बता सकते हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement