मेष (Aries):-
Cards:-Six of wands
कुछ कार्यों में सफल होना काफी मुश्किल होता हैं, या फिर ये कहें. कि हम सफल होने के लिए पर्याप्त कोशिश ही नहीं कर रहे. ऐसी ही कुछ स्थिति में कुछ समय पूर्व आप स्थित थे. पर अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं. आप अपने कार्य को सफल बनाने के काफी करीब हैं. अपने सहयोगियों के साथ किसी नई जगह की यात्रा कार्य को लेकर कर सकते हैं. इस यात्रा में काफी कुछ सीखने को मिल सकता हैं. अपने जितने अपेक्षा भी नहीं की थी. उससे ज्यादा पारितोषिक आपको प्राप्त हो सकता हैं. जिससे आपके साथ आपके परिजन भी खुश होंगे. इस सफलता का श्रेय अकेले न लें. आपके सहयोगी भी उतने ही इस श्रेय के अधिकारी हैं. उच्चता की स्थिति में घमंड और अहंकार के शिकार न बनें. स्वयं को औरों से श्रेष्ठ समझना आपकी उपलब्धियों को कमतर साबित कर सकता हैं. ये समय आपके जीवन का सबसे अनुकूल समय हैं. इस समय नकारात्मक लोगों से सावधान रहें. सफलता प्राप्ति के मार्ग में कुछ अवरोध जरूर आएंगे. उनको दूर करने की पूर्ण प्रयास करें.
स्वास्थ्य: खेल खेल में परिवार के किसी बच्चे को चोट लग सकती हैं. इस बात का ध्यान जरूर रखें. कि बच्चे किसी भी नुकीली या धारदार वस्तु से न खेलें.
आर्थिक स्थिति: अपने कार्य क्षेत्र में अच्छे अवसर को प्राप्त कर आर्थिक स्थिति को और बेहतर बना सकते हैं.
रिश्ते: किसी भी रिश्ते में दूसरे पर हावी होने की कोशिश न करें. अन्यथा आप खुद का सम्मान दूसरे की नजरों में खो देंगे.
दिशा भटनागर