Tarot Rashifal 26 August 2024 Mithun (Gemini): कर्ज की अधिकता रह सकती है, लोगों की असलियत पहचानें

आपका कोई प्रिय आपके खिलाफ मनगढ़ंत बातें कर  छवि को धूमिल करने का प्रयास कर सकता है.आस पास के वातावरण से थोड़ा सजग रहिए.

Advertisement
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन? टैरो कार्ड रीडर से जानें आज मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:27 AM IST

मिथुन (Gemini):-
Cards:-Seven of swords

यदि आपका कोई प्रकरण न्यायालय लंबे समय से विचाराधीन है तो अब उसका निर्णय आ सकता है. हो सकता है,निर्णय आपके पक्ष में हो.आपके सहयोगी  किसी कार्य में आ रही रूकावटों से बाहर निकलने के लिए आपको गलत तरीके से समस्या का समाधान करने को कह सकते है.आपको अपनी बुद्धि और विवेक के साथ अपने कार्यों में आ रही रूकावटों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए.अनैतिक तरीके से किए गए कार्य वर्तमान में अच्छा परिणाम दे सकते है.पर आगे भविष्य में आपके लिए परेशानी भी खड़ी कर सकते है.अपनी आगे की योजनाओं को दूसरों के साथ साझा करने से बचिए.हो सकता है, कि कोई आपकी योजनाएं को पूरा करने में रूकावटे खड़ी कर दे. लोगों को पहचानने का प्रयास करें. आपका कोई प्रिय आपके खिलाफ मनगढ़ंत बातें कर  छवि को धूमिल करने का प्रयास कर सकता है.आस पास के वातावरण से थोड़ा सजग रहिए.

Advertisement

स्वास्थ्य : मामूली सा सर्दी जुकाम बिगड़कर  ज्यादा परेशानी बनता जा रहा है.गले में सूजन भी हो सकती है.

आर्थिक स्थिति: किसी को उधार दिया पैसा समय से वापस नहीं मिल पा रहा है.कर्ज की अधिकता रह सकती है.

रिश्ते: किसी मित्र का दोहरा चरित्र सामने आने से आपके मन में उसके लिए काफी सम्मान आने लगा है. कहीं न कहीं उसको गलत समझने का आपको अफसोस है.

सलाह: प्रेम संबंध को विवाह में बदलने से पहले सभी महत्वपूर्ण बातों को जरूर ध्यान करें.शादी के बाद यही प्रेम कब क्रोध में बदल जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement