Tarot Rashifal 25 december 2024 Vrishabh (Taurus): वृष राशि वालों का होगा नुकसान, इन चीजों से बचें

Tarot Rashifal 25 december 2024 Vrishabh (Taurus): ऐसे लोग आपको धोखा देने की मंशा रख सकते है. इस समय किसी पर ज्यादा विश्वास करना नुकसान पहुंचा सकता है. ये समय आपको किसी भी विवाद में ना पड़ने की सलाह देते है.

Advertisement
वृष राशिफल वृष राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

वृषभ (Taurus):- Card:- Seven of Swords

कार्य क्षेत्र में कुछ सहयोगियों के साथ अपनी बातों को करते समय सजग रहे. किसी पर इतना विश्वास ना करें. कि उसके साथ अपनी निजी बातों को साझा ना करें. अन्यथा बाद भी उन बातों के सार्वजनिक होने की आशंका बनी रहेगी. जरूरत से ज्यादा मीठा व्यवहार करने वाले लोगों से थोड़ा सावधान रहे. ऐसे लोग आपको धोखा देने की मंशा रख सकते है. इस समय किसी पर ज्यादा विश्वास करना नुकसान पहुंचा सकता है. ये समय आपको किसी भी विवाद में ना पड़ने की सलाह देते है. जल्दबाजी में कार्य न करें. कार्य को पूरा करने के बाद ही दूसरे कार्य को शुरू करें. आपको धैर्य और संयम के साथ कार्य करना चाहिए. जल्दबाजी से कार्य को पूरा करने की आदत आपको नुकसान पहुंचा सकती है. जिसके कारण कई बार छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपकी सोच बहुत अच्छी है. आप जीवन में  थोड़ा ठहराव लाने की कोशिश करें. यदि कोई विवाह संबंध आया है. तो अच्छे से सोच विचार और जानकारी लेने के बाद ही आगे निर्णय लेना चाहिए. 

Advertisement

स्वास्थ्य : किसी पुरानी स्वास्थ्य समस्या ने काफी परेशान कर रखा है. जिसके चलते कार्य क्षेत्र में भी परेशानी अनुभव हो रही है. बच्चों के साथ सफर करते समय सजग रहे. 

आर्थिक स्थिति: किसी को उधार दिलवाना आपको मुश्किल पड़ गया है. सामने वाला पैसा वापस नहीं दे रहा है. 

रिश्ते : परिवार में किसी ने धोखे से बहुत बड़ा हिस्सा संपत्ति का अपने नाम करा सकता है. जिसके चलते काफी तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement