मीन (Pisces):-
Cards:- The Sun
किसी नए घर को खरीदने की तैयारी कर सकते है. परिवार के सभी लोग इस इच्छा के पूरे होने की आस लगाए हुए है. लंबे समय के इंतजार के बाद घर किसी नन्हें मेहमान के आगमन का शुभ संकेत प्राप्त हुआ है. सभी परिजन इस समाचार से बेहद खुश है. आपके व्यवसाय में आपको काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है. किसी प्रतियोगी परीक्षा अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है अपने प्रिय से विवाह का सपना लंबे समय से देख रहे थे. दोनों के परिजन इस विवाह को स्वीकृति देने के लिए राजी नहीं हो पा रहे थे.
आपकी आस्था एवं श्रद्धा का ईश्वर जल्द ही प्रतिफल दे सकते हैं. आप ऐसा महसूस कर सकते हैं,कि आप दोनों के परिजन जल्दी इस रिश्ते को स्वीकृति दे देंगे. नए व्यवसाय में अचानक से गति आने लगी है. जिससे आप में उत्साह और ऊर्जा का संचार होने लगा है. दुगुनी मेहनत से व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए जुट गए हैं.
स्वास्थ्य : जीवनसाथी के गर्भधारण की सूचना मन को उत्साहित कर देगी. पिता के स्वास्थ्य को लेकर बनी हुई चिंता समाप्त हो सकती है. पूर्व में हुई दुर्घटना के कारण लगे आघात से उभर सकते हैं.
आर्थिक स्थिति : धन की आवक काफी अच्छी होने लगेगी. कहीं से अचानक धन लाभ हो सकता है. पैतृक संपत्ति में हिस्सा मिलने की उम्मीद बन रही है.
रिश्ते : परिवार में किसी के विवाह को लेकर काफी उत्स हा रहेगा . भाई बहनों के साथ अच्छा वक्त व्यतीत कर सकते हैं . किसी मित्र का लंबे समय बाद आगमन उत्साहित कर देगा.
दिशा भटनागर