Tarot Rashifal 23 April 2025 Vrishchik (Scorpio): कहीं से पैसा वापस मिलने की उम्मीद है, जानिए क्या कहते है आपके सितारें

Tarot Rashifal 23 April 2025 Vrishchik (Scorpio): वृश्चिक वालों को किसी भी स्थिति में अपने हौसले और हिम्मत को कम न होने दें. समय थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता हैं. पर ये आपकी साहस की परीक्षा का भी समय हैं. हो सकता हैं,कि कुछ लोग ईर्ष्यावश आपको आगे बढ़ने नहीं दे रहे हो. उनके गलत इरादों को आपको कामयाब नहीं होने देना हैं.

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

वृश्चिक (Scorpio):-
 Cards :- The Hermit

किसी के साथ हुए विवाद ने आपको कमजोर बना दिया हैं. जिसके चलते किसी गलत बात का सामना करने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं. इस स्थिति से खुद को बाहर निकलने का निश्चय कर सकते हैं. किसी भी स्थिति में अपने हौसले और हिम्मत को कम न होने दें. समय थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता हैं. पर ये आपकी साहस की परीक्षा का भी समय हैं. हो सकता हैं,कि कुछ लोग ईर्ष्यावश आपको आगे बढ़ने नहीं दे रहे हो. उनके गलत इरादों को आपको कामयाब नहीं होने देना हैं. हो सकता हैं,कि कभी कभी आपको काफी अकेलापन महसूस हो. फिर भी आपको हिम्मत नहीं हारना हैं. आगे बढ़ते समय यदि मदद की इच्छा रखेंगे. तो मदद जरूर मिलेगी. पारिवारिक व्यवसाय को लेकर काफी उत्साहित हैं. पुराने व्यवसाय को नए ढंग में लाने और आगे ले जाने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं. कार्य क्षेत्र में किसी नई योजना की पूरी जिम्मेदारी आपके ऊपर आ गई है. पहली बार इस तरह की कोई जिम्मेदारी आपको प्राप्त हुई है. इस कार्य को सफल बनाने के लिए आपको काफी मेहनत और सहयोग की जरूरत पड़ेगी.  संतान के प्रति थोड़ी सजग रहे. उसकी संगत और कार्य दोनों पर जानकारी आपके पास होना चाहिए. 

Advertisement

स्वास्थ्य: पीठ के दर्द के कारण दैनिक कार्यों में कुछ असुविधा हो रही है. अपने खानपान और दिनचर्या को नियमित करें. 

आर्थिक स्थिति: कुछ नए कार्य करने पर विचार कर सकते है. किसी से पैसा वापस मिलने की उम्मीद है. 

रिश्ते: जीवनसाथी की मां के साथ हुए मतभेद अब कम करने का प्रयास कर रहे है.  पारिवारिक जीवन में कुछ बदलाव आ सकते है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement