Tarot Rashifal 23 April 2025 Kumbh (Aquarius): पैसों की आवक अच्छी रहेगी, वाहन चलाते समय सतर्क रहें

Tarot Rashifal 23 April 2025 Kumbh (Aquarius): कुंभ वालें ऐसी विपरीत परिस्थिति में खुद को संभलकर पुनः आगे आने का प्रयास में कामयाबी हासिल कर सकते हैं. सामने वाले की बातों को अनसुना करना किसी बड़े अवसर को हाथ से छीन सकता हैं. अपने बड़ों और अनुभवी व्यक्ति की बातों पर ध्यान जरूर दें. अगर कोई परिस्थिति में कुछ परेशानी आ रही हैं.

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कुंभ (Aquarius):-
 Cards:- The Fool

अचानक से जीवन में  कुछ उथल पुथल  हो रही हैं. ऐसा लगने लग रहा हैं. कि जैसे किसी ने आपको ढलान पर धकेल दिया हो. और संभालने का कोई भी मौका आपको नजर नहीं आ रहा हैं.  ऐसी विपरीत परिस्थिति में खुद को संभलकर पुनः आगे आने का प्रयास में कामयाबी हासिल कर सकते हैं. सामने वाले की बातों को अनसुना करना किसी बड़े अवसर को हाथ से छीन सकता हैं. अपने बड़ों और अनुभवी व्यक्ति की बातों पर ध्यान जरूर दें. अगर कोई परिस्थिति में कुछ परेशानी आ रही हैं. तो किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद लेने में संकोच न करें. प्रिय की बातों की गंभीरता समझे. और रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए दोनों के परिजनों की स्वीकृति प्राप्त करने की  कोशिश करें. किसी नई नौकरी को प्राप्त करने के लिए की गई मेहनत सफल हो सकती हैं. विदेश में नौकरी या शिक्षा प्राप्ति किसी के भी अवसर मिलने की संभावना है. अपने लक्ष्य को निर्धारित करें. व्यर्थ के लड़ाई झगड़ों से खुद को दूर रखें. यदि कोई मदद की गुहार लगा रहा है. तो उसकी मदद जरूर करें. 

Advertisement

स्वास्थ्य: लापरवाही और हड़बड़ाहट में वाहन चलना बड़े दुर्घटना को निमंत्रण दे सकता हैं. रात के समय वाहन चलते समय विशेष सावधानी रखें. 

आर्थिक स्थिति: पैसों की आवक जावक अच्छी हो रही हैं. किसी बड़े अवसर की प्राप्ति आगे चलकर अच्छा लाभ दे सकती हैं. 

रिश्ते: नए प्रेम संबंध की शुरुआत लड़ाई झगड़े से हो चुकी हैं. अब इस रिश्ते में मधुरता लाने का प्रयास कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement