मकर (Capricorn):-
Cards :- Temperance
जीवनसाथी आपके धैर्य और संयम की अच्छे से परीक्षा ले रहा हैं.बार बार आपको अपमानित करने का कोई भी मौका वो नहीं जाने दे रहा हैं.जिसके चलते मानसिक तनाव बढ़ सकता हैं.अपने नए कार्य क्षेत्र को समझने का प्रयास कर सकते हैं.अपनी सीमा को पहचानिए और साथ ही दूसरों की सीमा के अंदर हस्तक्षेप न करें.आप किसी कीमती चीज को खो सकते हैं.ये भी हो सकता हैं, कि जीवन में कुछ ऐसा घटित हो जाएं.जिससे बहुत बड़ा परिवर्तन आपके जीवन में आता नजर आएं.इस समय कुछ समझौते कार्य क्षेत्र या पारिवारिक जीवन में करना पड़ें.ये समझौते रिश्तों की मधुरता बनाए रखने के लिए कर सकते हैं.शीघ्रता में कोई भी निर्णय न लें.पहले अच्छे से सोच विचार करें.फिर ही किसी कार्य को अपने हाथों में लें.यदि कहीं परेशानी हो रही हो.तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह ले सकते हैं.यदि आप किसी से मदद चाहेंगे.तो आपको मदद जरूर मिलेगी.कुछ लोगों के साथ मित्रता करने के लिए पहल आपको ही करना पड़ेगी.
स्वास्थ्य : यदि पूर्व में पैरों में चोट या कोई अन्य समस्या रह चुकी है.तो इस समय कहीं ऊंचाई पर चढ़ते या उतरते समय सावधानी रखें.
आर्थिक स्थिति: किसी को दिया उधार वापस मिल सकता हैं.अपने कीमती सामान को सावधानी से रखें.चोरी होने या खो जाने की संभावना बन रही हैं.
रिश्ते: प्यार से हर रिश्ते को जीता जा सकता हैं.किसी को धोखा देने की नीयत न रखें.
दिशा भटनागर