Tarot Rashifal 22 june 2025 Kanya (Virgo): धैर्य और संयम बनाए रखें, नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है

Tarot Rashifal 22 june 2025 Kanya: नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है. नौकरी में मनचाही पदोन्नति भी प्राप्त होने के योग बन रहे है. यदि आपके समक्ष कोई ऐसी स्थिति निर्मित हो जाए. जिसमें आपके धैर्य की परीक्षा हो. तो विश्वास रखें कि आप सफल ही होंगे. बशर्ते अपने धैर्य और संयम को बनाए रखें. 

Advertisement
Tarot Horoscope Tarot Horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:01 AM IST

कन्या (Virgo):-
Cards:- The Lovers

किसी पर धक या आरोप लगाने से पहले अच्छे से स्थिति की जांच करना जरूरी है. ऐसा न हो,किसी गलतफहमी के चलते आप किसी करीबी रिश्ते को खो दें. व्यवसाय में किसी करीबी से मिले साझेदारी के प्रस्ताव आपको अचंभित कर सकता हैं. सामने वाला कभी आपका परम मित्र था. अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए आप इस प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति दे सकते हैं. पूर्व से चले आ रहे प्रेम संबंध में और अधिक प्रगाढ़ता आती नजर आएगी. प्रिय को जीवनसाथी बनाने के विचार को अपने परिजनों के समक्ष रख सकते हैं. आपकी सभी मनोकामनाएं धीरे-धीरे पूर्ण होती नजर आएंगी.

Advertisement

ऐसा लगेगा जैसे ईश्वर ने अपने आशीर्वाद की बौछार आपके ऊपर कर दी हो. अपने ईष्ट पर आपका विश्वास और अधिक मजबूत होता जा रहा है. जीवन में मनोनुकूल ऊंचाई प्राप्त करने के लिए जोखिम और बाधाओं का सामना करना आवश्यक है. नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है. नौकरी में मनचाही पदोन्नति भी प्राप्त होने के योग बन रहे है. यदि आपके समक्ष कोई ऐसी स्थिति निर्मित हो जाए. जिसमें आपके धैर्य की परीक्षा हो. तो विश्वास रखें कि आप सफल ही होंगे. बशर्ते अपने धैर्य और संयम को बनाए रखें. 

स्वास्थ्य : पहले से चले आ रहे चर्म रोग से मुक्ति मिल सकेगी. चिकित्सक की सलाह अनुसार अपने खानपान का परहेज करें. गर्भवती महिलाएं बाहर का खानपान पर नियंत्रण रखें. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होने लगेगी. किसी नए कार्य में अच्छा लाभ मिलता नजर आ सकता हैं. पैसे की आवक होती नजर आ सकती हैं. 

Advertisement

रिश्ते : यदि किसी करीबी से मन मुटाव चला आ रहा था. तो उसमें सुधार होगा. प्रिय के साथ मुलाकात हो सकती हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement