टैरो राशिफल 22 अप्रैल 2025: मीन राशि वालों की जल्द होगी प्रियजन से मुलाकात, जानें कैसा रहेगा दिन

Tarot horoscope 22 अप्रैल 2025: किसी बड़े बुजुर्ग के साथ धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं. कार्य क्षेत्र में अचानक से मिली पदोन्नति से काफी खुश है. सहयोगियों और परिजनों के साथ जश्न की तैयारी कर सकते हैं. पूर्व के प्रेम संबंध ने अच्छा खासा सबक दिया हैं. जिसके चलते नए रिश्ते की तरफ नहीं बढ़ रहे हैं.

Advertisement
Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today? Know from Tarot card reader for which zodiac signs will be lucky today?

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली ,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मीन (Pisces):-
Cards:- Two of wands

किसी बड़े बुजुर्ग के साथ धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं. कार्य क्षेत्र में अचानक से मिली पदोन्नति से काफी खुश है. सहयोगियों और परिजनों के साथ जश्न की तैयारी कर सकते हैं. पूर्व के प्रेम संबंध ने अच्छा खासा सबक दिया हैं. जिसके चलते नए रिश्ते की तरफ नहीं बढ़ रहे हैं. परिवार के लोग आपके विवाह को लेकर परेशान हो रहे हैं. अतीत की कटु यादें के चलते विवाह के लिए तैयार नहीं हो पा रहे हैं. किसी नई नौकरी की तलाश कर रहे है. आपको उम्मीद है कि जल्द ही अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती हैं. हो सकता है कि कार्य क्षेत्र में किसी नए अधिकारी का आगमन हो. जो कार्य क्षेत्र का हुलिया ही बदलकर रख दें. एक नई ऊर्जा और उत्साह का वातावरण आपके कार्य क्षेत्र में बन सकता हैं. यदि आप लंबे समय से नि:संतान है. तो आ रहा समय आपके लिए संतान प्राप्ति की खुशी लेकर आ सकता हैं. उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए अच्छे संस्थान की प्राप्ति हो सकती है. प्रिय के साथ जल्द ही मुलाकात हो सकती है. 

स्वास्थ्य: मौसम के बदलते से खुद को लापरवाह न बना लें. बदलता मौसम कई बीमारियों को साथ लेकर आ सकता है.

Advertisement

आर्थिक स्थिति: पैसों की आवक अच्छी रहेगी. किसी बड़े बुजुर्ग से कोई अच्छा उपहार मिल सकता है.

रिश्ते: पूर्व के रिश्ते जब सामने आने लगते है. तो कई बार वो वर्तमान को खराब कर सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement